दिल्ली में कोरोना से लगातार दूसरे दिन 400 से ज्यादा लोगों की मौत

नई दिल्ली, 2 मई (आईएएनएस)। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कारण रविवार को लगातार दूसरे दिन 400 से अधिक लोगों की मौत हुई है। रविवार को सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 407 कोरोना रोगियों की मौत हो गई। इससे पहले शनिवार को आई स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, 412 व्यक्तियों की कोरोना से मौत हुई थी।

दिल्ली में लॉकडाउन के बावजूद कोरोना से होने वाली मौतों में इजाफा हो रहा है। शनिवार को दिल्ली में कोरोना से 412 व्यक्तियों की मौत हुई थी। दिल्ली में इससे पहले 1 दिन के अंदर इतनी बड़ी संख्या में कोरोना रोगियों की मौत नहीं हुई है।

रविवार को 407 कोरोना रोगियों की मृत्यु हुई तो वहीं 20,394 नए कोरोना रोगी सामने आए हैं। कोरोना की जांच के लिए बीते 24 घंटे के दौरान 71,997 कोरोना टेस्ट किए गए । राहत की बात यह है कि कोरोना टेस्ट में 28.33 फीसदी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए जबकि शनिवार को यह पॉजिटिविटी दर 31.60 फीसदी थी।

इन्हीं 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 24,444 कोरोना रोगी स्वस्थ भी हुए हैं। दिल्ली में अभी तक कुल 16,966 व्यक्तियों की कोरोना वायरस के कारण मृत्यु हो चुकी है। दिल्ली में फिलहाल 92,290 एक्टिव कोरोना रोगी है। इनमें से 50,742 कोरोना रोगी होम आइसोलेशन में रह रहे हैं।

वहीं देशभर में कोरोना के एक्टिव रोगियों की संख्या 33.49 लाख के पार जा चुकी है। बीते 24 घंटे के दौरान ही 3.92 लाख से ज्यादा से ज्यादा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 24 घंटे के दौरान ही देशभर में कोरोना से 3689 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले शनिवार को 24 घंटे में चार लाख से अधिक कोरोना रोगी पाए गए थे।

–आईएएनएस

जीसीबी/एसजीके