तरूण बजाज बने नए राजस्व सचिव

नई दिल्ली, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्र में बड़े फेरबदल के तहत वरिष्ठ आईएएस अधिकारी तरुण बजाज को वित्त मंत्रालय में नए सचिव (राजस्व) के रूप में नियुक्त किया गया, जबकि अजय सेठ को सचिव, (आर्थिक मामले) के पद पर नियुक्त किया गया।

बजाज 1988-बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं, जो पहले प्रधान मंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में कार्य कर चुके हैं। वो 30 अप्रैल, 2020 से आर्थिक मामलों के सचिव के रूप में कार्य कर रहे थे, और उन्होंने सचिव, राजस्व, का अतिरिक्त प्रभार संभाला था।

बजाज के अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने विभिन्न मंत्रालयों में सात अन्य अधिकारियों की नियुक्तियों को मंजूरी दी।

अतिरिक्त सचिवों के छह पदों को भी विशेष सचिव स्तर पर अस्थायी रूप से अपग्रेड किया गया था।

1988 बैच के अधिकारी अपर सचिव (गृह) ज्ञानेश कुमार को संसदीय कार्य का सचिव बनाया गया है। वो 30 अप्रैल को रिटायर होने वाले आर.एस. शुक्ला की जगह लेंगे।

1988 बैच के अली रजा रिजवी, भारी उद्योग मंत्रालय में सार्वजनिक उपक्रम के सचिव, सार्वजनिक उद्यम के रूप में पदभार संभालेंगे। रिजवी सूचना और प्रसारण मंत्रालय के विशेष सचिव और वित्तीय सलाहकार थे।

1988 बैच के अधिकारी, इंदरवीर पांडे को 31 मार्च को क्षत्रपति शिवाजी के अधिवास पर सचिव, प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत और पेंशन और पेंशनर्स कल्याण के रूप में नियुक्त किया गया है। वे उत्तर पूर्वी क्षेत्र के विकास सचिव, विशेष सचिव हैं।

31 मार्च को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में विशेष सचिव, कारपोरेट मामलों, अंजलि भावरा, 1988 बैच की अधिकारी, को सशक्तिकरण, विकलांग व्यक्तियों के अधिकारिता सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।

भारत के सौर ऊर्जा निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, जतिंद्र नाथ स्वैन, 1988 बैच के अधिकारी को मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय में सचिव, मत्स्य के रूप में नियुक्त किया गया है।

वित्त मंत्रालय में विशेष सचिव, राजस्व, 1988 बैच के अधिकारी, अनिल कुमार झा को, जनजातीय मामलों के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।

अनुराधा प्रसाद, प्रमोद कुमार पाठक, जिवेश नंदन, संजय कुमार सिंह, के.राजेश्वर राव और एस.के.देव वर्मन – सभी अतिरिक्त सचिवों को विभिन्न मंत्रालयों में विशेष सचिव रैंक में पदोन्नत किया गया है।

–आईएएनएस

आरजेएस