मुंबई इंडियंस में आते ही युवराज ने दिया बड़ा बयान

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – किसी ज़माने में टीम इंडिया के ‘सिक्सर किंग’ रहे युवराज सिंह का समय कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। साल 2015 की आईपीएल नीलामी के दौरान युवराज सिंह को दिल्ली की फ्रेंचाइजी ने 16 करोड़ में खरीदा था। वहीं 2019 में खेले जाने वाले आईपीएल की नीलामी में फर्स्ट राउंड में उन्हें किसी ने नहीं ख़रीदा। हालांकि दूसरे राउंड में किंग्स इलेवन पंजाब से बाहर किए गए युवराज को मुंबई इंडियंस ने अपने टीम में शामिल कर लिया है।

एक मीडिया पब्लिकेशन के साथ बातचीत के दौरान युवराज सिंह ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का अंदेशा था कि नीलामी के पहले राउंड में मुझे कोई नहीं खरीदेगा। इसका कारण बेहद साफ है। जब आप एक आईपीएल टीम बना रहे होते हैं तो आपकी कोशिश होती है कि टीम में युवाओं को जगह दी जाए। ऐसा समझा जा रहा है कि मैं अपने करियर के अंतिम स्टेज पर हूं। मैं उम्मीद कर रहा था कि दूसरे राउंड के दौरान मुझे खरीदार मिल ही जाएगा।

37 वर्षीय युवराज ने कहा कि मुझे ऐसा अहसास हो रहा था कि मैं शायद इस सीजन में मुंबई की तरफ से ही खेलूंगा। सच बताऊं तो मैं आईपीएल में इस सीजन में खेलने के लिए मौके का इंतजार कर रहा था। मैं खुश हूं कि मुझे ये मौका मिल गया है। आकाश अंबानी ने मेरे बारे में कुछ अच्छी बाते कहीं हैं। उन्होंने मुझ पर विश्वास जताया है, जिससे मैं काफी खुश हूं। उन्होंने आगे कहा कि मुंबई की टीम में मेरे साथ कोच जहीर खान, मेंटर सचिन तेंदुलकर और कप्तान रोहित शर्मा होंगे। मैं उनके साथ काफी क्रिकेट खेल चुका हूं। दोबारा उनके साथ खेलने के मौके का मैं इंतजार कर रहा हूं। जब आपको समर्थन मिलता है तो आपके अंदर अच्छा प्रदर्शन करने का उत्साह भी आता है।

बता दें कि कभी 16 करोड़ में बिकने वाले युवराज पर आईपीएल 2019 की नीलामी के पहले राउंड में किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। मगर दूसरे राउंड में मुंबई इंडियंस ने उन्हें बेस प्राइस 1 करोड़ में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया। साल 2015 की नीलामी के दौरान युवराज सिंह को दिल्ली की फ्रेंचाइजी ने 16 करोड़ में खरीदा था।