वर्ल्ड कप 2019: टीम सिलेक्‍शन को लेकर कोच रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – वर्ल्ड कप 2019 के लिए भारतीय टीम ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। पंत और रायडू के टीम में न होने से चयन पर लगातार आलोचना हो रही है। बता दें कि इस साल वर्ल्ड कप इंग्लैंड में खेला जायेगा। जो 30 मई से शुरू हो रहा है। इस बीच टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों का चयन नहीं हुआ है, उन्‍हें अपना दिल छोटा करने की जरूरत नहीं है।

रायुडू और पंत के सिलेक्‍शन नहीं होने पर काफी बहस छिड़ी हुई है। शास्‍त्री ने इस बारे में सफाई देते हुए कहा कि मैं चयन में शामिल नहीं हुआ। अगर हमारा कोई विचार है तो वो कप्‍तान को बताते हैं। जब आपको 15 लोगों का चयन करना है, तो आपको मजबूरन किसी को बाहर करना पड़ता है, जो कि काफी दुर्भाग्‍यवश है। मैं 16 खिलाडि़यों का चयन करना पसंद करता। हमने आईसीसी को भी इस बात की जानकारी दी है कि इतने बड़े टूर्नामेंट के लिए 16 खिलाडि़यों का चयन किया जाना चाहिए। मगर 15 खिलाडि़यों को चुनने का आदेश था।

शास्‍त्री ने आगे कहा कि जिन लोगों का 15 सदस्‍यीय टीम में चयन नहीं हुआ, उन्‍हें आगे आने वाले मौके पर ध्‍यान देना चाहिए और अपना बेहतर प्रदर्शन जारी रखना चाहिए। इसमें खिलाड़ी चोटिल भी हो सकता है। इसलिए आप बिलकुल नहीं जानते कि कब आपको बुलावा आ जाए। बता दें कि रायुडू और पंत के साथ नवदीप सैनी को स्‍टैंडबाय खिलाडि़यों की लिस्‍ट में रखा है।