भाजपा नेता पर जूता फेंकने वाले शक्ति भार्गव कौन है? जानिये पूरा मामला 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – अभी तक लोकसभा चुनाव में जुबानी जंग ही चल रहा था कि इसी बीच गुरुवार को जूताकांड भी शुरू हो गया । भाजपा नेता और प्रवक्ता जी वी एल नरसिम्हा पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जूता उछाला गया । इस घटना के फ़ौरन बाद जूता फेकने वाले शख्स को वहां मौजूद लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद लोगों में यह जानने की उत्सुकता तेज़ी से बढ़ी कि जूता फेकने वाला शख्स आखिर है कौन? और उसकी क्या नाराज़गी है? आरोपी शख्स की पहचान शक्ति भार्गव के रूप में की गई है । बताया जाता है कि शक्ति भार्गव बेनामी संपत्ति और अघोषित आय को लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की जांच का सामना कर रहा है ।
क्या है पूरा मामला 
शक्ति भार्गव पेशे से एक डॉक्टर है और उत्तर प्रदेश के कानपूर के रहने वाले हैं । मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शक्ति भार्गव ने 3 बंगले ख़रीदे थे । इसके लिए उन्होंने अपने अकाउंट के 11. 5 करोड़ रुपए का पेमेंट किया था । ये बंगले भार्गव ने अपने पत्नी, बच्चो और रिश्तेदारों के नाम पर ख़रीदा है.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक 2018 में उनके घर में तीन दिन तक सर्च ऑपरेशन चला था । इस सर्च ऑपरेशन में शक्ति भार्गव के ठिकानों से 28 लाख कैश और 50 लाख के गहने मिले थे । वे अपनी कमाई का सही स्रोत इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को नहीं बता पाए थे । उन्होंने शक्ति से जुडी 8 कंपनियों की जानकारी भी डिपार्टमेंट को नहीं दी थी ।
कानपूर में है उनका हॉस्पिटल 
भार्गव का कानपूर के सिविल लाइन्स में हॉस्पिटल है।  जानकारी के मुताबिक शक्ति भार्गव ने सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार के खिलाफ एक याचिका दायर की थी । इस याचिका को रद्द करते हुए कोर्ट ने सीबीआई को शक्ति भार्गव के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया था । इसी बात की नाराज़गी में भार्गव ने इस घटना को अंजाम दिया है ।