व्‍हाट्सएप ने दी चेतावनी, अगर तुरंत बंद नहीं किया इन एप्‍स का उपयोग तो बैन कर दिया जाएगा एकाउंट

भारत में वाट्सएप के 20 करोड़ मासिक यूजर्स हैं और यह कंपनी के लिए दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है। कंपनी के दुनिया भर में कुल 1.5 अरब यूजर्स हैं।

इस पर व्‍हाट्सएप ने एक कड़ी चेतावनी दी है कि जो लोग व्‍हाट्सएप के क्‍लोन का उपयोग कर रहे हैं वह सुरक्षा जोखिम पर हैं और कंपनी सुरक्षा नियमों का उल्‍लंघन नहीं करने दे सकती है।

जानकारी के मुताबिक़ व्‍हाट्सएप चेतावनी जारी कर रहा है और आग्रह कर रहा है की यूजर्स जीबी व्‍हाट्सएप या व्‍हाट्सएप प्‍लस जैसे थर्ड-पार्टी क्‍लोन का उपयोग न करे । वाट्सएप के 20 करोड़ मासिक यूजर्स हैं और कंपनी के दुनिया भर में कुल 1.5 अरब यूजर्स हैं। व्‍हाट्सएप ने एक कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि जो लोग व्‍हाट्सएप के क्‍लोन का उपयोग कर रहे हैं वह सुरक्षा जोखिम पर हैं और कंपनी सुरक्षा नियमों का उल्‍लंघन नहीं करने दे सकती है।

व्‍हाट्सएप ने कहा है कि जो लोग व्‍हाट्सएप क्‍लोन का इस्‍तेमाल कर रहे हैं उनके एकाउंट को हमेशा के लिए बैन कर दिया जाएगा। यदि किसी यूजर का एकाउंट ब्‍लॉक हो गया है, तो उन्‍हें सलाह दी जाती है कि वह व्‍हाट्सएप के ऑफि‍शियल वर्जन को डाउनलोड करें। नियमों का उल्‍लंघन करने वाले यूजर्स की संपूर्ण चैट हिस्‍ट्री को डिलीट किया जा सकता है।

यूजर्स जो जीबी व्‍हाट्सएप या व्‍हाट्सएप प्‍लस के अलावा अन्‍य किसी एप का इस्‍तेमाल कर रहे हैं वे ऑफि‍शियल व्‍हाट्सएप डाउनलोड करने से पहले अपनी चैट हिस्‍ट्री को सेव जरूर कर लें। एकाउंट की प्रायवेसी और सुरक्षा के लिए यह जरूरी है कि यूजर्स केवल ऑफ‍िशियल एप स्‍टोर या वेबसाइट से ही व्‍हाट्सएप को डाउनलोड करें।

कंपनी ने अन-ऑफिशियल से ऑफ‍िशियल व्‍हाट्सएप पर अपने एकाउंट को स्विच करने और चैट को रिस्‍टोर करने के लिए एक विस्‍तृत गाइडलाइन भी पेश की है।

ऑफिशियल व्‍हाट्सएप पर स्विच करने का यह है तरीका

स्‍टेप 1 : पुरानी चैट को रिस्‍टोर करने के लिए, जब अस्‍थाई बैन हट जाए तब यूजर्स अपने अनऑफ‍िशियल एप पर चैट हिस्‍ट्री का बैकअप ले लें। व्‍हाट्सएप पर जाएं, ऑप्‍शन पर क्लिक करें, चैट पर क्लिक करें और बैकअप चैट्स पर टैप करें।

स्‍टेप 2 : डिवाइस की सेटिंग में जाएं, अब यहां स्‍टोरेज पर टैप करें और फाइल्‍स सिलेक्‍ट कर जीबी व्‍हाट्सएप फोल्‍डर को खोजें।

स्‍टेप 3 : आइकन को लॉन्‍ग प्रेस करें और व्‍हाट्सएप के लिए चुने गए फोल्‍डर को रीनेम करें।

स्‍टेप 4 : गूगल प्‍ले स्‍टोर से ऑफि‍शियल व्‍हाट्सएप को डाउनलोड करें।

स्‍टेप 5 : ओटीपी के साथ फोन नंबर को वेरीफाई करें और बैकअप चैट के लिए रिस्‍टोर को सिलेक्‍ट करें।

स्‍टेप 6 : व्‍हाट्सएप अनऑफि‍शियल एप से आपका पुराना डाला वापस ले लेगा।