जम्‍मू-कश्‍मीर में सांप्रदायिक तनाव के बीच मतदान शुरू, अघोषित कर्फ्यू लागू

श्रीनगर : समाचार ऑनलाइन – जम्‍मू-कश्‍मीर में आज मतदान शुरू है। इस दौरान यहां अघोषित कर्फ्यू लागू है। बता दें कि उधमपुर-डोडा संसदीय क्षेत्र के भद्रवाह कस्बे में मतदान की पूर्व दो गुटों में हुए टकराव के बाद ही सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया है। दसअसल मारपीट में एक युवक के घायल होने के बाद दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। जिसके बाद माहौल बिगड़ गया। बिगड़ते माहौल को देखते हुए प्रशासन ने मदद के लिए सेना को बुला लिया। सुरक्षा बलों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को संभाल लिया है। फ़िलहाल सुरक्षाबलों ने सभी संवेदनशील इलाकों को घेर लिया है।

बता दें कि हिंदू संगठनों ने आज भद्रवाह बंद का आहवान किया है। हालांकि प्रशासन ने पुष्टि नहीं की है, लेकिन कस्बे में अघोषित तौर पर कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। भद्रवाह से सटे किश्तवाड़ में करीब 10 दिन पहले ही आतंकियों ने आरएसएस कार्यकर्ता चंद्रकांत शर्मा व उनके अंगरक्षक की हत्या कर दी थी। तब से वहां तनाव चल रहा था। जिसके बाद वहां प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया था। जोकि मंगलवार को ही हटा दिया था। मिली जानकारी के अनुसार, तनाव गणपति बाजार में एक युवक की पिटाई के बाद पैदा हुआ है। दोनों पक्षों के टकराव में घायल तौसीफ अहमद मत्तु कश्मीर मुद्दे पर अकसर अलगाववादियों के साथ खड़ी नजर आने वाली अवामी इत्तेहाद पार्टी से जुड़े हैं।

जानकारी के मुताबिक, अस्पताल में उपचाराधीन युवक ने बताया कि शाम को वह सामान लेने के लिए मोटरसाइकिल पर गणपति बाजार गया था। वहां कुछ युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया। उसकी इन युवकों से बहस हो गई और इस दौरान एक युवक ने उसके सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया।इसके बाद घायल युवक वापस पहुंचा तो मामले ने सांप्रदायिक रंग ले लिया। इसी दौरान गणपति बाजार में कुछ युवकों का एक दल नारेबाजी करता हुआ बाजार में दाखिल हुआ। उसने वहां कथित तौर समुदाय विशेष की दुकानों पर हमला बोल दिया। तीन दुकानों में तोड़-फोड़ और कथित लूटपाट हुई।

इनमें एक सुनार की दुकान है, एक सब्जी की और एक फास्टफूड की दुकान है। इसके बाद दोनों समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए और उनमें पथराव भी हुआ। एक धर्मस्थल पर भी पथराव की सूचना है,लेकिन पुष्टि नहीं हुई है। इस बीच हिंदु संगठनों ने वीरवार को बंद का आहवान किया है।