अब Whatsapp चैट का नहीं ले पाएंगे स्क्रीनशॉट

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – अब वॉट्सऐप पर चैट के स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएंगे। दरअसल वॉट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिसकी बाद फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन इनेबल होने पर यूजर्स चैट के स्क्रीनशॉट नहीं ले सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन फीचर को पिछले काफी वक्त से ऐंड्रॉयड पर टेस्ट कर रहा है और बहुत जल्द इसका स्टेबल अपडेट रोल आउट कर सकता है। आईओएस ऐप में फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन फीचर पहले ही अवेलेबल है।

रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्ऐस फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन फीचर में एक फंक्शन ऐड करने की योजना बना रहा है, जिसकी मदद से यूजर को स्क्रीनशॉट्स लेने से ब्लॉक किया जा सके। एक बार इसके आने के बाद फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन इनेबल होने पर यूजर्स चैट का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएंगे। साथ ही जिन यूजर्स ने फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन इनेबल नहीं किया होगा, वे ऐप पर स्क्रीनशॉट्स ले सकेंगे।

वर्जन 2.19.71 से 2.19.106 में ऐंड्रॉयड बीटा वर्जन अपडेट करने वाले यूजर्स को मीडिया शेयरिंग के लिए अलग से इंटरफेस मिलेगा। बीच में इमोजी और स्टिकर्स के लिए दो डेडिकेटेड टैब होंगे। इनके साथ ही इंस्टाग्राम की तरह के टाइम, लोकेशन और बाकी स्टिकर्स नजर आएंगे।