कम्प्यूटर इंजीनियर की हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – पिंपरी चिंचवड में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। इसका प्रमाण दे रही है पिंपरी कैम्प के डीलक्स चौक में हुई एक वारदात। इसमें चार से पांच लोगों ने एक टेम्पो ट्रैवलर को रोककर उसमें सवार एक कम्प्यूटर इंजीनियर को नीचे उतारकर बेवजह उसपर हमला कर उसकी जान ले ली। मृतक का नाम मंजीत मोतीलाल प्रसाद (22) निवासी कालेवाडी, पुणे है।
इस वारदात के बारे में मोहन संभाजी देवकते (25 निवासी चंदननगर, पुणे) की शिकायत पर पिंपरी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनमें धर्मेश उर्फ धर्मा पाटिल, यशवंत उर्फ अनिल लक्ष्मण गायकवाड़ दोनों निवासी मिलिंदनगर, पिंपरी, पुणे और स्वप्निल संजय कांबले निवासी आदर्शनगर, पिंपरी, पुणे का समावेश है।
पिंपरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंजीत विमाननगर स्थित डब्ल्यूएनएस कंपनी में कम्प्यूटर इंजीनियर के तौर पर कार्यरत थे। मोहन देवकाते अपने टेम्पो ट्रैवलर से कंपनी के अधिकारियों को लाने- ले जाने का काम करते हैं। गुरुवार की रात 12 बजे वे टेम्पो ट्रैवलर से मंजीत को घर छोड़ने पिंपरी से जा रहे थे। पिंपरी के डीलक्स चौक में दोपहिया से आये आरोपियों ने उनकी बस का रास्ता रोका और कट क्यों मारा पूछकर देवकाते से गालीगलौज करने लगे।
बीच राह में हो रहे हंगामे को देख बस में बैठे मंजीत ने जब उनसे क्या हुआ पूछा तो आरोपियों ने उन्हें भी खिड़की में से तमाचा मार दिया। जब वे नीचे उतरकर इसका जवाब मांगने लगे तब आरोपियों ने उनसे मारपीट करते हुए घातक हथियार से उनपर हमला कर दिया और वहां से भाग गए। घायल मंजीत को चिंचवड के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां शुक्रवार की रात इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पिंपरी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर उपरोक्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।