इस कंपनी का एलईडी टीवी हुआ 7 हज़ार रुपए सस्ता 

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – आज हर घर के लिए टीवी एक जरुरत का सामान बन चूका है। हर कोई चाहता है कि उसके घर में बड़ा एलईडी टीवी हो। ग्राहकों के लिए एक विदेशी कंपनी ने एलईडी टीवी पर 7 हजार रुपए की पर्मानेंट कटौती कर दी है। शाओमी (Xiaomi) ने अपने Mi LED TV 4 Pro 55 इंच की कीमत में 7,000 रुपये की पर्मानेंट कटौती कर दी है। 54,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ आने वाले यह टीवी कम की गई कीमत के बाद 47,999 रुपये का हो गया है।

भारत में लॉन्च होने के बाद शाओमी पहली बार इस टीवी को छूट पर उपलब्ध करा रही है। बताया जा रहा है कि शाओमी जल्द ही एक नया एलईडी टीवी पेश कर सकती है और इसीलिए कंपनी ने अपने पुराने एलईडी टीवी की कीमत को कम किया है।

शाओमी Mi LED TV 4 Pro 55 इंच की खास बातें –

– शाओमी Mi LED TV 4 Pro की बात है कि इसमें ना के बराबर बेजल्स दिए गए हैं और यह 4K डिस्प्ले के साथ आता है। शाओमी अपने इस डिस्प्ले को ‘फ्रेमलेस डिस्प्ले’ कहती है। शाओमी के इस टीवी में आने वाला डिस्प्ले दुनिया का सबसे पतला डिस्प्ले है और इसके किनारों का साइज केवल 4.9 एमएम है।

– Mi LED TV 4 Pro 55 क्वैड-कोर Amlogic Cortex A53 चिपसेट दिया गया है।

– ग्राफिक्स के लिए टीवी में Mali-450 MP ग्राफिक्स प्रोसेसर दिया गया है।

– टीवी में 2जीबी रैम के साथ 8जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है।

– इसमें ऐंड्रॉयड टीवी के साथ पैचवॉल दिया गया है।

– यह वॉइस सर्च के लिए गूगल एसिस्टेंट के साथ के साछथ आता है। शाओमी का दावा है कि उसके प्लैटफॉर्म पर 7 लाख घंटे से ज्यादा का कॉन्टेंट मौजूद है। शाओमी को बेहतरीन यूजर इंटरफेस बनाने के लिए जाना जाता है।

– Mi LED TV 4 Pro में 3840X2160 पिक्सल के साथ 55 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। टीवी का व्यूइंग ऐंगल 178 डिग्री है जिसके कारण इसे कमरे के किसी भी कोने से आसानी से देखा जा सकता है।

– साउंड के लिए इसमें दो 8 वॉट के स्पीकर्स के साथ डॉल्बी ऑडियो दिया गया है।

– कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB 2.0 पोर्ट, तीन HDMI पोर्ट, एक ईथरनेट पोर्ट, एक एवी पोर्ट और एक S/PDIF पोर्ट उपलब्ध है। इसके अलावा यह टीवी ब्लूटूथ 4.2 और वाई-फाई कनेक्टिविटी को भी सपॉर्ट करता है।