हार्ट सर्जरी के लिए की सवा लाख की चोरी

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – हार्ट सर्जरी के लिए एक दुपहिया की डिक्की में से एक लाख 22 हजार 596 रुपये चुरा लिए जाने की वारदात सामने आई है। पिंपरी पुलिस ने इस मामले में अनिल सैमुअल गायकवाड़ (उम्र 54, निवासी पाटिल चौक, दौंड) नामक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ अमोल प्रकाश रावल (उम्र 36 वर्ष, निवासी चिखली) ने शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस के अनुसार, अमोल अपने मोपेड से सात मार्च को शाम करीब सात बजे चिंचवड़ स्टेशन चौक आये थे। उन्होंने प्रदीप मिठाई की दुकान के सामने मोपेड पार्क की और मिठाई लेने चले गए। तब अनिल ने मोपेड की डिक्की खोलकर उसमें से सोने की चूड़ियाँ और एक मोबाइल फोन आदि एक लाख 22 हजार 596 रुपये का सामान चुरा लिया। इस बारे में पिंपरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
पिंपरी पुलिस जांच के दौरान आरोपी अनिल को सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी मुद्दों के आधार पर खोज निकाला जोकि वारदात स्थल के आसपास के क्षेत्र में पाया गया था। पुलिस को उसके थेरगांव में किसी रिश्तेदार के यहां रहने की जानकारी मिली। इसके अनुसार उसे हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने हार्ट की सर्जरी के लिए चोरी की इस वारदात को अंजाम दिए जाने की बात कही।
अनिल मूल दौंड का निवासी है और दिल की बीमारी से ग्रस्त है। इसी के इलाज के लिए वह पुणे आया था और इलाज के लिए पैसे न रहने से उसने यह चोरी की, ऐसा उसने पुलिस को बताया। बहरहाल पुलिस ने उसके पास से चोरी के पैसे बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई को पिंपरी थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक अंसार शेख, कर्मचारी राजेंद्र भोसले, नागनाथ लकडे, अजिनाथ सरक, श्रीकांत जाधव, प्रतिभा मूले, शाहजी धायगुडे, रोहित पिंजरकर, अविनाश देशमुख, सोमेश्वर महादिक, उमेश वानखेड़े की टीम ने अंजाम दिया।