क्राइम ब्रान्च के अधिकारी के नाम पर ली एक लाख की घूस

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – क्राइम ब्रांच के अधिकारी के नाम पर एक लाख छह हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए दो लोगों पर एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) पुणे की टीम ने शिकंजा कस लिया। पूछताछ में उन्होंने पिंपरी चिंचवड पुलिस की क्राइम ब्रांच के पवार नामक जिस अधिकारी का नाम लिया उस नाम का कोई अधिकारी है ही नहीं। ऐसे में ये दोनों निश्चित रूप से किस अधिकारी के लिए पैसे वसूल रहे थे? इसकी चर्चा महकमे जारी है।
अमित रमेश मोहिते (24, निवासी साने कालोनी, मोरे बस्ती चिखली, पुणे) और अर्जुन अच्छेलाल विश्वकर्मा (28 निवासी दगडू पाटिल नगर, कालेवाडी, वाकड, पुणे) ऐसे गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम हैं। उन्होंने शिकायतकर्ता को यह कहकर धमकाया था कि तुम्हारे खिलाफ मामला दर्ज है और उसे मिटाने के लिए वरिष्ठ अधिकारी को पैसे देने होंगे। यह धमकी देकर उन्होंने सम्बंधित से एक लाख छह हजार रुपये लेते हुए एसीबी ने रंगेहाथ पकड़ लिया। इसमें 32 हजार रुपए नक़द और 74 हजार रुपए बेयरर चेक शामिल हैं।