सुमालता मांड्या से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी

बेंगलुरू (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – दक्षिण भारतीय बहुभाषी अभिनेत्री सुमालता ने सोमवार को मांड्या से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ने के अपने फैसले की घोषणा की। सुमालता कर्नाटक कांग्रेस के दिवंगत नेता एम.एच.अंबरीश की विधवा हैं।

सुमालता ने यहां मीडिया से कहा, “मांड्या के लोगों में अंबरीश के प्रति बहुत निष्ठा थी। मैं उनके विजन को मांड्या के लिए आगे जाना चाहती हूं। मैं निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लडूंगी।” अंबरीश का नवंबर 2018 में निधन हो गया। उन्होंने लोकसभा में मांड्या का प्रतिनिधित्व किया था।

सुमालता ने स्वीकार किया कि वह उम्मीद कर रही थीं कि कांग्रेस उन्हें इस लोकसभा सीट से मैदान में उतारेगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका क्योंकि कांग्रेस ने अपने सहयोगी जनता दल सेक्युलर (जद-एस) को यह सीट दे दी। सत्तारूढ़ सहयोगियों के बीच हुए सीट समझौते के तहत जद (एस) आठ सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जिसमें मांड्या भी शामिल है, जबकि कांग्रेस बाकी की 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जद (एस) ने घोषणा की कि मुख्यमंत्री एच.डी.कुमारस्वामी के बेटे निखिल (29) इस सीट से उसके उम्मीदवार हैं। सुमालता (55) ने कहा, “अंबरीश की विधवा के तौर पर मांड्या के लोग की सेवा करना हमारा फर्ज है।”