वर्ल्ड कप 2019: महज 17 वन-डे खेलने वाले को श्रीलंका की टीम ने बनाया कप्तान, टीम का ऐलान

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – 30 मई से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका ने अपना का टीम ऐलान कर दिया है। बता दें कि इस बार इंग्‍लैंड में वर्ल्ड कप खेला जायेगा। श्रीलंका ने अपने टीम में ऐसे एक खिलाड़ी को कप्तान चुना है जो पांच साल तक वन-डे नहीं खेला है। जिस खिलाड़ी का सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 60 रन रहा हो। वहीं उसने अब तक 17 ही वन-डे मैच खेला हो। यह चयन हैरान भरा रहा है। श्रीलंका ने दिमुथ करुणारत्‍ने को टीम का कप्‍तान बनाया है।

श्रीलंकाई टीम में मिलिंडा सिरिवर्दना, जैफ्री वॉन्‍डरसे और जीवन मेंडिस की वापसी हुई है। सिरिवर्दना और वॉन्‍डरसे ने आखिरी बार 2017 अक्‍टूबर में वन-डे मैच खेला था। वहीं जीवन मेंडिस ने 2015 में अफगानिस्‍तान के खिलाफ मुकाबला खेला था। हालांकि, निरोशन डिकवेला, दनुष्‍का गुनाथिलाका, दिनेश चंडीमल, उपुल थरंगा और अकिला धनंजर अपनी जगह बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं। ओशाडा फर्नांडो, एंजेलो परेरा, कसुन रजित और वानिंडु हसरंगा को विश्‍व कप टीम में शामिल नहीं किया गया है। पिछले कुछ समय में श्रीलंका का वन-डे कप्‍तान जल्‍दी-जल्‍दी बदला है। पिछली चार सीरीज में श्रीलंका के तीन अलग कप्‍तान रहे। एंजेलो मैथ्‍यूज, दिनेश चंडीमल और लसिथ मलिंगा कप्‍तानी की जिम्‍मेदारी निभा चुके हैं।

टीम – दिमुथ करुणारत्‍ने, अविष्‍का फर्नांडो, लाहिरू थिरिमाने, कुसल परेरा, कुसल मेंडिल, एंजेलो मैथ्‍यूज, धनंजय डी सिल्‍वा, जैफ्री वॉन्‍डरसे, थिसारा परेरा, इसुरु उडाना, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप, जीवन मेंडिस और मिलिंडा सिरिवर्दना।