शिवसेना सांसद बारणे को उनके नेता ने ही दिया जवाब!

गुटनेता राहुल कलाटे व भाजपा विधायक भ्राता की पार्थ पवार से बढ़ी ‘नजदीकियां’
पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – कौन पार्थ पवार? शिवसेना के सांसद श्रीरंग बारणे द्वारा यह सवाल उठाये अभी दो ही दिन बीते हैं कि उन्हीं की पार्टी के नगरसेवक राहुल कलाटे जोकि पिंपरी चिंचवड़ मनपा में शिवसेना के गुटनेता भी हैं, की पार्थ पवार के साथ नजदीकियां बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर पार्थ के साथ उनकी फोटो शनिवार को खूब वायरल होती रही। सियासी गलियारे में इस तस्वीर को सांसद बारणे को दो दिन पहले उठाये गए उनके सवाल का उन्हीं की पार्टी के नेता द्वारा दिए गए जवाब के तौर पर देखा जा रहा है। पार्थ पवार और राहुल कलाटे के साथ इस तस्वीर में भाजपा विधायक व शहराध्यक्ष लक्ष्मण जगताप के चचेरे भाई और निर्दलीय नगरसेवक नवनाथ जगताप भी झलक रहे हैं। कुल मिलाकर यह तस्वीर अलग सियासी समीकरण की ओर इशारा तो नहीं कर रही? यह सवाल सियासी गलियारे में उठाया जा रहा है।
क्या है मामला 
बीते कुछ दिनों से मावल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के पुत्र पार्थ पवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस की ओर से मैदान में उतारने की तैयारी शुरू है। मावल चुनाव क्षेत्र में पार्थ की होर्डिंगबाजी और कार्यक्रमों में उनकी मौजूदगी भी इसी ओर इशारा कर रहे हैं। सियासी गलियारों में यह चर्चा भी है कि अगर पार्थ प्रत्याशी होंगे तो मौजूदा सांसद श्रीरंग बारणे समेत अन्य इच्छुक मैदान से खुद ही बाहर हो जाएंगे। इस बारे में पूछने पर सांसद बारणे ने सवाल उठाया कि, पार्थ पवार कौन है? मैं नहीं पहचानता। उन्होंने यह भी कहा था कि पार्थ की पहचान केवल अजीत पवार के पुत्र के तौर पर ही है। इसलिए उन्हें अपनी पहचान दिखाने के लिए होर्डिंग का सहारा लेना पड़ रहा है। मैं बीते 25 सालों से शहर की सियासत में सक्रिय हूँ, मेरे काम से लोगों के दिलों में मेरी पहचान है। ऐसे में अपने सामने पार्थ हो या कोई और पवार मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।
क्या था मौक़ा 
सांसद बारणे द्वारा उठाये गए सवाल पर पिंपरी चिंचवड़ शहर में सियासी घमासान के बीच आज सोशल मीडिया पर पार्थ पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेताओं के साथ एक तस्वीर ने खलबली मचा दी है। क्योंकि इसमें राष्ट्रवादी के नेताओं के साथ शिवसेना के गुटनेता राहुल कलाटे और भाजपा विधायक लक्ष्मण जगताप के चचेरे भाई व नगरसेवक नवनाथ जगताप भी पार्थ के साथ झलक रहे हैं। निगडी के मदनलाल धिंग्रा मैदान पर संदीप कदम के स्मरणार्थ एलआयजी ग्रुप द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। इसका पुरस्कार वितरण पार्थ पवार के हाथों किया गया। इस समारोह के पश्चात वे पूर्व उपमहापौर व वरिष्ठ नगरसेवक राजू मिसाल के घर भोजन के लिए गए थे। यहां मिसाल, राहुल कलाटे, नगरसेवक नवनाथ जगताप, विपक्ष के नेता दत्ता साने, उद्योगपति अभय मांढरे आदि मौजूद थे।
बारणे और जगताप को चुनौती!
इन सभी की पार्थ पवार के साथ निकाली गयी तस्वीर आज दिनभर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। अगर यह कहें कि इन तस्वीरों को जानबूझकर वायरल किया गया है, तो भी गलत नहीं होगा। यह सब पिंपरी चिंचवड़ में एक नए सियासी समीकरण का संकेत दे रहे हैं। राहुल कलाटे शिवसेना के शहरप्रमुख भी रह चुके हैं। इससे पहले वे तब राष्ट्रवादी और अब भाजपा में रहे विधायक लक्ष्मण जगताप के सबसे करीबी माने जाते थे। बाद में उनके बीच ३६ का आंकड़ा बन गया जो आज तक कायम है। पिछ्ला विधानसभा चुनाव भी उन्होंने एक- दूसरे के खिलाफ लड़ा जिसमें कलाटे दूसरे नंबर पर रहे। लोकसभा चुनाव के बाद से उनकी शिवसेना के सांसद श्रीरंग बारणे के साथ भी नहीं बनती। यहां मनपा चुनाव के बाद से नवनाथ जगताप और उनके भाई लक्ष्मण जगताप के बीच भी ३६ का आंकड़ा बन गया है। पार्थ पवार के साथ इन दोनों नेताओं की वायरल हो रही या की जा रही तस्वीरें विधायक जगताप और सांसद बारणे के खिलाफ बगावत का आगाज मानी जा रही है।