शरद पवार ने की आजमभाई पानसरे से मुलाकात

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – पिंपरी चिंचवड के सियासी गलियारों में रविवार को तब हड़कंप मच गया जब राष्ट्रवादी कांग्रेस के हाईकमान शरद पवार ने अपने सबसे पुराने ससिपहसलार और भाजपा के वरिष्ठ नेता आजमभाई पानसरे से मुलाकात की। पानसरे बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं इसके चलते पवार अपने पुराने करीबी का हालचाल जानने आज उनके घर पहुंचे थे। ज्ञात हो कि प्रवेश के दौरान दिए गए आश्वासन की पूर्तता न करने से पानसरे और उनके समर्थक भाजपा से नाराज भी चल रहे हैं। ऐन लोकसभा चुनाव की पृष्ठभूमि पर पवार की उनसे मुलाकात कुछ अलग संकेत तो नहीं दे रही? यह सवाल शहर के सियासी गलियारों में उठाया जा रहा है।

पूर्व महापौर आजमभाई पानसरे राष्ट्रवादी कांग्रेस के हाईकमान शरद पवार के सबसे करीबी नेताओं में शुमार रहे। हालांकि उनकी अजित पवार से कभी ज्यादा नहीं बनी। इसी के कारण उन्होंने राष्ट्रवादी त्यागने का फैसला किया और भाजपा में शामिल हुए। मगर भाजपा ने भी उन्हें केवल चुनाव और मनपा में सत्ता हासिल करने के बाद से भूला दिया। उनके राजनीतिक पुनर्वसन को लेकर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इसके चलते वे भाजपा से नाराज चल रहे हैं। बीते कुछ दिनों से वे शहर की सियासत से दूरियां बनाए हुए हैं। बताया जा रहा है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस उनकी नाराजगी को भुनाने की कोशिशों में जुटी है और सही मौके की तलाश में हैं।
दो साल पहले पिंपरी चिंचवड मनपा चुनाव के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हुए आजमभाई गत कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं। इस वजह से राष्ट्रवादी के हाईकमान शरद पवार  आज प्राधिकरण स्थित ‘पानसरे विला’ में पहुंचे। यहां उन्होंने आजमभाई से मुलाकात की और उनकी तबियत का हालचाल जाना। दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बातचीत हुई मगर उसका ब्यौरा नहीं मिल सका। इससे पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने भी पानसरे से मुलाकात की थी। हालांकि तब राष्ट्रवादी के खेमे से बताया गया कि यह मुलाकात केवल पानसरे का हालचाल जानने भर के लिए थी।