सेंसेक्स 269 अंक ऊपर

मुंबई (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 269.43 अंकों की तेजी के साथ 38,024.32 पर और निफ्टी 83.60 अंकों की तेजी के साथ 11,426.85 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 5.34 अंकों की तेजी के साथ 37,760.23 पर खुला और 269.43 अंकों या 0.71 फीसदी तेजी के साथ 38,024.32 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,254.77 के ऊपरी स्तर और 37,760.23 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में तेजी और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 83.21 अंकों की तेजी के साथ 15,171.52 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 50.62 अंकों की गिरावट के साथ 14,837.18 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 33.60 अंकों की तेजी के साथ 11,376.85 पर खुला और 83.60 अंकों या 0.74 फीसदी की तेजी के साथ 11,426.85 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,487.00 के ऊपरी और 11,370.80 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 15 सेक्टरों में तेजी रही। बिजली (1.94 फीसदी), यूटीलीटी (1.92 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.75 फीसदी), बैंकिंग (1.59 फीसदी) और वित्त (1.31 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में – तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.79 फीसदी), दूरसंचार (1.55 फीसदी), ऊर्जा (0.42 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (0.21 फीसदी) प्रमुख रहे।