सालभर में जब्त हुई पौने 18 किलो प्लास्टिक व 461 किलो थर्माकोल

पिंपरी । संवाददाता – पर्यावरण के लिए बेहद खतरनाक साबित प्लास्टिक और थर्माकोल इस्तेमाल पर पाबंदी लगाने का फैसला राज्य सरकार ने किया है। इस फैसले की कड़ी अमलबाजी में जुटे पिंपरी चिंचवड मनपा प्रशासन ने बीते सालभर में इस फैसले का उल्लंघन करने वाले 486 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई कर उनसे 21 लाख पांच हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूला है। सालभर में कुल 17 हजार 764 किलो प्लास्टिक और 461 किलो थर्माकोल जब्त किया गया है।

मनपा के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनिल रॉय के अनुसार, राज्य सरकार ने पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले प्लास्टिक व थर्माकोल के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई है। गत वर्ष 23 मार्च को इस फैसले की अधिसूचना जारी की गई। मनपा द्वारा इसकी कड़ी अमलबाजी की जा रही है। सालभर में की गई कार्रवाई में सर्वाधिक पांच लाख 30 हजार रुपए का जुर्माना मनपा के ‘ब’ प्रभाग और सबसे कम 95 हजार रुपए का जुर्माना ‘ड’ प्रभाग के कार्यक्षेत्र से वसूला गया है। डॉ रॉय ने चेतावनी दी है कि प्लास्टिक और थर्माकोल इस्तेमाल पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कार्रवाई का ब्यौरा

मनपा के ‘अ’ क्षेत्रीय कार्यालय के कार्यक्षेत्र में 76 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई कर उनके पास से 7730 किलो प्लास्टिक और 408 किलो थर्माकोल जब्त कर कुल तीन लाख 90 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। ‘ब’ क्षेत्रीय कार्यालय के कार्यक्षेत्र में 106 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई कर उनके पास से 6025 किलो प्लास्टिक और 11 किलो थर्माकोल जब्त कर कुल पांच लाख 30 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। ‘क’ क्षेत्रीय कार्यालय के कार्यक्षेत्र में 114 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई कर उनके पास से 1457 किलो प्लास्टिक और दो किलो थर्माकोल जब्त कर कुल दो लाख 25 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूला गया। ‘ड’ क्षेत्रीय कार्यालय के कार्यक्षेत्र में 18 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई कर उनके पास से 1051 किलो प्लास्टिक और 20 किलो थर्माकोल जब्त कर कुल 95 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। ‘ई’ क्षेत्रीय कार्यालय के कार्यक्षेत्र में 33 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई कर उनके पास से 285 किलो प्लास्टिक और कुल एक लाख 65 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। ‘फ’ क्षेत्रीय कार्यालय के कार्यक्षेत्र में 45 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई कर उनके पास से कुल दो लाख 30 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। ‘ग’ क्षेत्रीय कार्यालय के कार्यक्षेत्र में 64 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई कर उनके पास से 995 किलो प्लास्टिक और 15 किलो थर्माकोल जब्त कर कुल तीन लाख 20 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। ‘ह’ क्षेत्रीय कार्यालय के कार्यक्षेत्र में 30 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई कर उनके पास से 221 किलो प्लास्टिक और पांच किलो थर्माकोल जब्त कर कुल डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया।