पीकेएल-7 : नीरज कुमार को पाइरेट्स ने 44.75 लाख रुपये में खरीदा

मुम्बई (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – तीन बार की चैम्पियन पटना पाइरेट्स टीम ने बुधवार को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के लिए जारी नीलामी में डिफेंडर नीरज कुमार को 44.75 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा। इसी तरह विकास काले को हरियाणा स्टीलर्स ने 34.25 लाख और अजीत को तमिल थलाइवाज ने 32 लाख रुपये में खरीदा। नीरज दूसरे दिन की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर उभरे हैं।

सोमवार को नीलामी के पहले दिन सिद्धार्थ देसाई और नीतिन तोमर ने एक करोड़ रुपये से अधिक की बोली हासिल की थी। बीते सीजन में स्टीलर्स के साथ 1.51 करोड़ रुपये में करार करने वाले मोनू गोयत इस साल 93 लाख रुपये की बोली ही हासिल कर सके थे।

बरहहाल, दूसरे दिन डिफेंडरों के लिए सबसे पहले बोली लगी और इस क्रम में तेलुगू टाइटंस ने सी. अरून को 10 लाख रुपये में खरीदा। इसी तरह बंगाल वॉरियर्स ने धमेंद्र सिंह को 10 लाख, यू मुम्बा ने हरेंद्र कुमार को 10 लाख, बंगाल वॉरियर्स ने अमित को 17.5 लाख, बेंगलुरू बुल्स ने राजू लाल चौधरी को 10 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा। आगे चलकर बेंगलुरू बुल्स ने संदीप को 10, पुनेरी पल्टन ने दीपक यादव, सागर बी. को 10, बंगाल ने विजिन और अविनाश को 10 और हरियाणा ने विक्रम खंडोला को 10 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा।