पूर्व नगरसेवक रणसुभे व मोटे की राष्ट्रवादी में घरवापसी

पिंपरी । संवाददाता – पिंपरी चिंचवड मनपा में राष्ट्रवादी कांग्रेस के भूतपूर्व नगरसेवक विनायक रणसुभे और किरण मोटे की घरवापसी हो गई है। बीती शाम उन्होंने भूतपूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी के वरिष्ठ नेता शशिकांत शिंदे व प्रत्याशी पार्थ पवार की मौजूदगी में राष्ट्रवादी में प्रवेश किया। ये दोनों भी शिवसेना में शामिल हो गए थे अब फिर शिवसेना त्यागकर राष्ट्रवादी में शामिल हो गए।

निगड़ी प्राधिकरण स्थित महापौर निवास के करीब के मैदान पर आयोजित सभा में दोनों भूतपूर्व नगरसेवक राष्ट्रवादी में वापस लौट आये। इस मौके पर राष्ट्रवादी काँग्रेस के शहराध्यक्ष संजोग वाघेरे, विपक्ष के नेता दत्ता साने, पूर्व महापौर योगेश बहल, अपर्णा डोके समेत राष्ट्रवादी के मौजूदा व भूतपूर्व नगरसेवक, नगरसेविका, पदाधिकारी व नेता उपस्थित थे।

वरिष्ठ नेता आजमभाई पानसरे के कट्टर समर्थक माने जाते रहे विनायक रणसुभे पिंपरी चिंचवड मनपा में स्वीकृत नगरसेवक रह चुके हैं। तीन साल पहले उन्होंने राष्ट्रवादी त्यागकर शिवसेना में प्रवेश किया था। इसी प्रकार से किरण मोटे 2012 में हुए मनपा चुनाव में कासारवाडी प्रभाग में राष्ट्रवादी की ओर से नगरसेवक चुने गए थे। 2017 के मनपा चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज होकर वे शिवसेना में शामिल हो गए थे। अव ये दोनों भी राष्ट्रवादी में वापस लौट आए हैं।