पार्थ पवार और श्रीरंग बारणे आमने- सामने 

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – लोकसभा चुनाव के घमासान के बीच फिर एक बार वह मौका आया जब मावल लोकसभा चुनाव क्षेत्र में महागठबंधन और महायुति के प्रत्याशी पार्थ पवार व श्रीरंग बारणे आमने- सामने आ गए। मंगलवार को दोनों प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इस दौरान दोनों आमने-सामने आ गए। पार्थ पवार ने जब सांसद बारणे को देखा तो वे खुद उनकी ओर आगे बढ़े और बड़ी शालीनता से हाथ मिलाया। दोनों प्रत्याशियों की यह मुलाकात आज सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी रही।
मावल लोकसभा चुनाव क्षेत्र के लिए आज राष्ट्रवादी कांग्रेस, कांग्रेस, शेकापा, स्वाभिमानी शेतकरी संगठन महागठबंधन के प्रत्याशी पार्थ पवार ने नामाँकन पत्र दाखिल किया। इससे पहले आकुर्दी खंडोबा माल चौक से पिंपरी चिंचवड नवनगर विकास प्राधिकरण जहाँ मावल लोकसभा चुनाव क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी का कार्यालय है, तक विशाल रैली निकाल कर उन्होंने जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया। पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार समेत महागठबंधन के आला नेता इसमें शामिल हुए। 
 
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद जब पार्थ पवार निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से बाहर आये तब शिवसेना- भाजपा- आरपीआई महायुति के प्रत्याशी सांसद श्रीरंग बारणे नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे थे। प्राधिकरण इमारत के प्रवेशद्वार पर दोनों प्रत्याशियों का आमना-सामना हुआ। उन्हें देखकर पार्थ खुद आगे बढ़े और उनसे हाथ मिलाया व आगे बढ़ गए। प्रतिस्पर्धी प्रत्याशी से खुद आगे बढ़कर हाथ मिलाये जाने से पार्थ फिर चर्चा में रहे। इस मिलाप की फ़ोटो अपने मोबाइल के कैमरे में कैद करने की महागठबंधन और महायुति के नेताओं और कार्यकर्ताओं में होड़ भी देखने मिली।
महायुति के प्रत्याशी श्रीरंग बारणे ने आकुर्दी के म्हालसाकांत चौक से प्राधिकरण स्थित मावल लोकसभा चुनाव क्षेत्र के निर्वाचन कार्यालय तक बड़ी रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। भाजपा शहराध्यक्ष व विधायक लक्ष्मण जगताप के साथ मनोमिलन के बाद महायुति में एक अलग उत्साह ही देखने को मिला। सांसद बारणे ने युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे, शिवसेना के वरिष्ठ नेता अनिल देसाई, डॉ नीलम गोरहे, डॉ रघुनाथ कुचिक, विधायक गौतम चाबुकस्वार, जिले के पालकमंत्री गिरीश बापट, भाजपा जिलाध्यक्ष बाला भेगड़े, विधायक लक्ष्मण जगताप, शरद सोनवणे समेत महायुति के कई आला नेता मौजूद थे।