सालासर हनुमान चालीसा मंडल की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन

पुणे : समाचार ऑनलाइन – पुणे शहर में श्री सालासर हनुमान चालीसा मंडल की ओर से पिछले 12 सालों से ,महाशिवरात्री से हनुमान जयंती तक प्रतिदिन शहर के 11 भाग में पाठ पढ़ा जाता है। इस साल भिकारदास मारुती में महाशिवरात्री बड़े ही धूमधाम से शुरू किया गया। मंडल की ओर से दगडूशेठ मंदिर , महालक्ष्मी मंदिर सारसबाग, अंबामाता मंदिर सुखसागरनगर ऐसे कई जगहों पर हर्षोउल्लाश से पाठ पढ़ा गया। इस मंडल में भारी संख्या में युवा शामिल है। जो सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन करते है। इस कार्यक्रम द्वारा मिलने वाली धनराशि को जरुरतमंदो के लिए उपयोग किया जाता है। आषाडी वारी के मौके पर यह संघठन हर साल उन भक्तों के लिए मसाज शिवर का दिवे घाट पर आयोजन करते है।

भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन –
श्री सालासर हनुमान चालीसा मंडल की ओर से भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन पिछले साल किया गया था। इस दौरान बड़े संख्या में लोग शामिल हुए थे। पिछले साल 783 बोतल का खून संकलन किया गया था। वहीं इसका आयोजन इस साल भी किया गया है। इस साल इसका आयोजन 21 अप्रैल सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक किया गया है। मंडल की ओर से आर सी एम गुजराती हाईस्कूल में हर साल यह शिविर आयोजन किया जाता है, लेकिन इस साल लोकसभा चुनाव के मतदान केंद्र होने के कारण स्थान में परिवर्तन किया गया है ,जो कि श्री गाडगे महाराज धर्मशाला , नरपतगिर चौक , के इ एम अस्पताल के पास,सोमवार पेठ में आयोजन किया गया है।

रक्तदान दिनांक 21 अप्रैल 2019
समय – सुबह 8 से दोपहर 3 तक
स्थल : श्री गाडगे महाराज धर्मशाला , नरपतगिर चौक , के इ एम हॉस्पिटल के पास , सोमवार पेठ , पुणे |