इमरान के रिवर्स स्विंग पर हमें हेलीकॉप्टर शॉट लगाना आता है :  नरेंद्र मोदी 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – लोकसभा चुनाव में इस बार राष्ट्रवाद का मुद्दा सबसे ज्यादा गर्म ह । हर चुनावी भाषण में पाकिस्तान का भी जिक्र हो रहा है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से पाकिस्तान को करारा जबाव देने की बात कही है । पीएम ने कहा कि इमरान खान अभी रिवर्स स्विंग करने की कोशिश कर रहे हैं । लेकिन मैं भी हेलीकाप्टर शॉट लगाने जनता हूं ।
एक हिंदी अखबार को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगर दुश्मन और आतंकियों को हमारा डर सताता है तो अच्छा है । उन्होंने पाकिस्तानी पीएम को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि इमरान खान अच्छे क्रिकेटर है । उनका हालिया बयान भारतीय चुनाव को प्रभावित करने वाला रिवर्स स्विंग ही था । लेकिन भारत जनता है इस रिवर्स स्विंग कैसे हेलीकाप्टर शॉट मारना है.
गौरतलब है पुलवामा हमले के बाद से ही भारत  रिश्ते में दरार आ गए है । आतंकी हमले के बदला लेने के लिए भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक करके आतंकी शिविरों को तवाह किया था।  देश के तमाम विपक्षी दल यह आरोप लगा रहे हैं कि प्रधानमंत्री लोकसभा चुनाव की वजह से पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ा रहे हैं । ताकि अन्य मुद्दे पर बात न हो सके । चुनाव प्रचार के दौरान हर रैली में पाकिस्तान का जिक्र देखने को मिल रहा है ।