अब SBI के एटीएम से बिना कार्ड के ऐसे निकालें पैसे

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – देश के सबसे बड़े बैंकों में से एक एसबीआई ने ग्राहकों के लिए नई सेवा शुरू की है। बैंक ने इस सेवा का नाम YONO Cash रखा है। इस सेवा के तहत अब आपको एसबीआई के एटीएम से बिना एटीएम कार्ड के 1.65 लाख रुपए तक की राशि निकाल सकते है। देश में बिना कार्ड के रकम निकालने की सुविधा देना वाला स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पहला बैंक बन गया है।

ऐसे निकालें पैसे –
इस नई व्यवस्था से आपके कार्ड से जुड़े फ्रॉड की जोखिम खत्म हो जाएगी। इस सेवा को देने वाले एटीएम का नाम योनो कैश प्वाइंट होगा। इसके लिए ग्राहक को योनो एप पर कैश निकालने का विकल्प मिलेगा। एप में कैश ट्रांजैक्शन के लिए 6 डिजिट का पिन सेट करना होगा। इस ट्रांजैक्शन के लिए उन्हें अपने मोबाइल पर एसएमएम के जरिए 6 डिजिट का रिफरेंस नंबर भी मिलेगा। इसके बाद आप अपनी नजदीक के एटीएम में जाकर 30 मिनट के भीतर रकम निकाल सकेंगे। वहां पर आपको 6 डिजिट का पिन और 6 डिजिट का रिफरेंस नंबर डालना होगा। जिसके बाद एटीएम से कैश विथड्रो हो जायेगा।

इस दौरान एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार के मुताबिक इस सुविधा के जरिए डेबिट कार्ड से जुड़े जोखिम दूर होंगे। उनके मुताबिक अगले 2 साल में योनो के जरिए वो पूरा ट्रांजैक्शन सिस्टम 1 प्लेटफॉर्म के अंदर लाना चाहते हैं। योनो डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म है जो 85 ई कॉमर्स कंपनियों की सेवा देता है।

एसबीआई ने इसे नवंबर 2017 में लॉन्च किया था। फरवरी 2019 तक Yono App के 1.8 करोड़ डाउनलोड हो चुके हैं। इसके 70 लाख एक्टिव यूजर्स हैं। योनो ऐप को एंड्राइड और आईओएस पर डाउनलोड किया जा सकता है।