अब जल्द रिलीज होगी ममता पर बनी फिल्म ‘बाघिनी- बंगाल टाइग्रिस’, सेंसर बोर्ड से मिला क्लियरेंस

कोलकाता : समाचार ऑनलाइन – ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ फिल्म बनकर तैयार है। हालांकि इस फिल्म को लेकर चल रहे कॉन्ट्रोवर्सी के चलते फिल्म अभी तक रिलीज नहीं हो पाई है। यह फिल्म प्रधानमंत्री मोदी के जीवनी पर बनायीं गई फिल्म है। इस क्रम में अब और एक फिल्म रिलीज होने की कगार पर है। इस फिल्म का नाम ‘बाघिनी- बंगाल टाइग्रिस’ है। जो बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आधारित है।

इस फिल्म को हाल ही में सेंसर बोर्ड से भी क्लियरेंस मिला है। एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म की निर्माला नेहल दत्ता ने दावा किया है कि यह एक बायोपिक नहीं बल्कि ममता के जीवन से प्रेरित उनके जीवन पर कहानी है। दत्ता ने कहा कहा कि ‘मोदी की फिल्म की तरह हमारी बायोपिक नहीं है। आप यह कह सकते हैं कि हम उनसे प्रेरित हैं। वह एक आदर्श हैं। महिला सशक्तिकरण के बारे में यह एक भावुक कहानी है।

फिल्म में ममता का किरदार थियेटर आर्टिस्ट रूम चक्रवर्ती ने निभाया है। इस बीच खबरें यह आ रही है कि माकपा ने चुनाव आयोग को एक ज्ञापन सौंपकर फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है।