अब व्हाट्सएप पर ऐसे पढ़े डिलीट हुए मैसेज

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – व्हाट्सएप पर कई बार हमारा मैसेज या चैट गलती से डिलीट हो जाता है। जिसके बाद हम परेशान हो जाते है। जब आप किसी चैट को डिलीट करते हैं तो आपके पास एक विकल्प होता है कि आप उसे दूसरे यूजर के पास से उन मैसेज को दोबारा मंगाकर पढ़ सकते हैं। लेकिन क्या हो अगर आपने चैट को डिलीट करने के लिए ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ विकल्प का इस्तेमाल किया हो। या फिर ऐसा हो कि किसी ने आपको भेजे मैसेज डिलीट कर दिए हों।

यदि ऐसा है तो आपके पास व्हाट्सएप का कोई अधिकारिक फीचर नहीं है, जिसकी मदद से आप उस मैसेज को दोबारा पढ़ सकते हैं। इसके लिए आपको थर्ड पार्टी एप का इस्तेमाल करना होगा। हालांकि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि ये एप ट्रिक पूरी तरह से काम करेगी। क्योंकि व्हाट्सएप ने कई फीचर पर रिस्ट्रिक्शन लगा रहा है, जिनका थर्ट पार्टी एप को एक्सेस नहीं मिलता है।

स्पेनिश ब्लॉग Android Jefe के मुताबिक व्हाट्सएप पर डिलीट हुए मैसेज को आप थर्ड पार्टी एप की मदद से पढ़ सकते हैं। ये एप व्हाट्सएप के नोटिफिकेशन को फोन मेमोरी में स्टोर करते हैं। हालांकि म्यूट चैट का डेटा इन एप में स्टोर नहीं होता है। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से नोटिफिकेशन हिस्ट्री नाम का एप डाउनलोड करना होगा। एक्सेस देने के बाद आपके व्हाट्सएप की जो भी नोटिफिकेशन आएंगी, एप उनका डेटा स्टोर करेगा।

किसी केस में आपका मैसेज डिलीट भी हो गया तो भी आप इस एप की मदद से नोटिफिकेशन में आए मैसेज को पढ़ सकते हैं। वहीं यदि आप अपने व्हाट्सएप का डेटा चाहते हैं तो उसे फोन की लोकल मेमोरी में बैकअप किया करें। डिलीट मैसेज को पढ़ने के लिए आपको बस इस डेटा को रिस्टोर करना होगा। जिसके बाद बैकअप बनाने के बाद से सभी मैसेज आपको मिल जाएंगे।