मैसेंजर में ऐसे करें सीक्रेट चैट, कोई नहीं पढ़ पाएगा आपका मैसेज

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – आज-कल के व्यस्त जीवन में लोग अपने रिश्तेदार व दोस्तों से सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्सअप, मेसेंजर आदि के माध्यम से ही बातचीत करते है। वह समय-समय पर एक दूसरे से मिल नहीं पाते है। हालांकि सोशल मीडिया में चैट करना व पर्सनल डिलेस शेयर करना आपको मुसीबत में डाल सकता है। जिसके लिए व्हाट्सअप व मेसेंजर जैसे चैट ऐप लगातार अपने तरफ से पर्सनल डिलेस प्राइवेसी मेंटेन रहे इसके लिए नए-नए फीचर ला रहे है। जिसमें एक फीचर एक फीचर End to End Encrypted शामिल है।

Image result for messenger सीक्रेट चैट

इस फीचर की मदद से आप अपने दोस्तों से सीक्रेट चैट कर सकते है। यह चैट End to End Encrypted होगी यानी आपकी चैट पूरी तरह से सिक्योर होगी और कोई भी इसे हैक नहीं कर पाएगा। इस फीचर को देते हुए फेसबुक ने कहा था कि सरकार से लेकर कोई भी लोगों के सीक्रेट चैट को नहीं पढ़ पाएगा। यहां तक की मार्क जकरबर्ग भी इस चैट को नहीं पढ़ पाएंगे! ऐसे कर सकते हैं सीक्रेट चैट- अगर आप अपने दोस्तों के साथ सीक्रेट चैट करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपना फेसबुक मैसेंजर खोलना होगा और फिर आपको उस व्यक्ति के मैसेंजर प्रोफाइल पर जाना होगा जिससे आप सीक्रेट चैट करना चाहते हैं।

अपने आप डिलीट हो जाएगा मैसेज- एक बात का ध्यान रखें कि यह मैसेज भेजने के 10 सेकेंड बाद डिलीट हो जाएगा। हालांकि दाहिने ओर दिए गए Timer आइकन पर टैब कर इसके टाइम को चेंज कर सकते हैं। इसके अलावा मैनुअली भी सीक्रेट कन्वर्सेशन को खोल कर उसे डिलीट भी कर सकते हैं।