नेपाल के इस बड़े मंत्री की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत

काठमांडू : समाचार एजेंसी – भारत-पाकिस्तान जवाबी कार्रवाई के दौरान एक बड़ी खबर नेपाल से सामने आयी है। जहां से एक हेलिकॉप्टर क्रैश होने की घटना सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इस हेलीकाप्टर में नेपाल सरकार के एक मंत्री सवार थे और इस दुर्घटना में उनकी भी मौत हो गयी।

मिली जानकारी के अनुसार, इस दुर्घटना में नेपाल सरकार के पर्यटन मंत्री रबींद्र अधिकारी समेत 5 अन्य लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस हेलिकॉप्टर में नेपाल गृह मंत्रालय के सचिव प्रेम कुमार राय ने स्थानीय मीडिया को जानकारी दी कि मंत्री अधकारी और पांच अन्य लोगों का हेलीकॉप्टर में सवार थे। पहले जानकारी दी गई थी कि यह हेलिकॉप्टर लापता हो गया है।  नेपाल प्रधानमंत्री कार्यालय के अंडर सेक्रेटरी युबराज दहल और एयर डायनेस्टी के अंग तशिरिंग शेरपा भी हेलिकॉप्टर में थे। मंत्री अधकारी और उनकी टीम एक घरेलू हवाई अड्डे के निरीक्षण दौरे पर थी।

यह घटना ऐसे स मय में हुई है जब मंगलवार से नेपाल के पहाड़ी इलाकों के विभिन्न हिस्सों में बर्फबारी हुई है। पथिभरा क्षेत्र के स्थानीय निवासियों ने क्रैश की घटना के बाद पुलिस को सूचित किया गया।