नाशिक के युवकों ने गिरीश महाजन को भेजा झंडू बाम, जल्द ठीक होने की अपील 

नाशिक : समाचार ऑनलाईन – कुछ लोग खुद को चमकाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं । नाशिक के युवको ने भी एक इसी तरह का स्टंट किया है । जलगांव के अंमलनेर में भाजपा की एक बैठक में पार्टी के अंदर के विवाद को लेकर हुए मारपीट छुड़ाने गए जल संसाधन और नाशिक के पालकमंत्री गिरीश महाजन के साथ धक्कामुक्की की गयी थी । इसे लेकर अब नाशिक के कुछ कार्यकर्ताओ ने मंत्री साहेब को बाम और मलहम भेजा है ।

नाशिक के युवको ने गिरीश महाजन को बाम और मलहम भेजते हुए जल्द ठीक होने, लेकिन नाशिक की सेवा से जुड़े रहने की सलाह दी है । इस पूरे को लेकर जोरदार चर्चा हो रही है ।

फ़िलहाल लोकसभा चुनाव का प्रचार जोर-शोर से चल रहा है । उम्मीदवारी देने को लेकर विवाद चल रहा है । भाजपा में कई पार्टियों के इच्छुक नेता आ रहे हैं । इसलिए भाजपा पर जोड़तोड़ का आरोप लग रहा है । इनमे जलगांव जिले के अंमलनेर भाजपा के सम्मलेन में उम्मीदवारी को लेकर जिलाध्यक्ष उदय वाघ और पूर्व विधायक बी.एस. पाटिल के बीच मारपीट हुई थी ।

इस दौरान गिरीश महाजन ने दोनों को झगड़ा छुड़ाने का प्रयास किया तो डॉ. बी.एस. पाटिल तो बच गए लेकिन कुछ उत्साही कार्यकर्ताओ ने महाजन के साथ धक्कामुक्की की. महाजन के साथ की गई धक्कामुक्की अन्य पार्टियों में की गई तोड़फोड़ का नतीजा माना जा रहा है । इसलिए उन्हें बाम भेजा गया है ।