अरेस्ट वारंट पर भगोड़े मोदी का नो कमैंट्स

लंदन : समाचार एजेंसी – पंजाब नेशनल बैंक के घोटाले का प्रमुख नीरव मोदी के खिलाफ लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। वारंट जारी करने के बाद भी मोदी सड़कों पर बेखौफ घुमता दिखाई दिया। एक मीडिया हाउस के मुताबिक इस दौरान जब उन्होंने भगोड़े मोदी से बात करने की कोशिश की तो नीरव मोदी ने उनके किसी सवाल का जवाब नहीं दिया।

जब उनसे पूछा गया जब उनसे पूछा गया कि आपके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया है। इस संबंध में वो क्या कहना चाहते हैं तो उनका जवाब था नो कमेंट। नीरव मोदी से ये सवाल किया गया कि वो भारत कब जा रहे हैं? आप भारत में पीएनबी बैंक के फ्रॉड के आरोपी हैं और लंदन में नए फर्म के नाम से बिजनेस कर रहे हैं ? इस सवाल के जवाब में भी उन्होंने कहा कि नो कमेंट। इतना ही नहीं सवाल पूछने के दौरान नीरव मोदी रिपोर्ट पर भड़क गए।

माना जा रहा है कि नीरव मौसी कोर्ट में अपनी जमानत की अपील भी कर सकता है, जैसा विजय माल्या केस में हुआ था। उसके बाद नीरव की सुनवाई शुरू की जा सकती है। लेकिन यह प्रक्रिया पूरी होने में एक महीने से लेकर एक साल तक का समय लग सकता है।