मतदान से एक घंटे पूर्व हर मतदान केंद्र पर होगा मॉक पोल 

पुणे : समाचार ऑनलाइन – ईवीएम मशीन को लेकर लोगों में फैली गलतफहमी को दूर करने चुनाव आयोग ने हर मतदान केंद्र पर मतदान से एक घंटे पहले मॉक पोल (मतदान जांच) कराने का निर्णय लिया है। मॉक पोल सभी राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के सामने होगा। जिसमें कम से कम 50 वोट डाले जाएंगे। इससे ईवीएम मशीन को लेकर जो शंकाएं हैं उनका समाधान करने में मदद मिलेगी व विवाद भी समाप्त होंगे। पुणे व बारामती लोकसभा क्षेत्र में 23 अप्रैल को मतदान होगा। दोनों लोकसभा क्षेत्रों के हर मतदान केंद्र पर इस प्रकार का मॉक पोल होगा।

इस वर्ष पहली बार ईवीएम के साथ वीवीपैट मशीन भी जोड़ी गई है। जिसमें मतदाता को उसके द्वारा डाला गया वोट प्रिंट के रूप में 7 सेकंड के लिये दिखाई देगा। मतदान केंद्र प्रमुखों को मॉक पोल की ट्रेनिंग दी जा चुकी है। मतदान के दिन सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों को मतदान शुरू होने के एक घंटे पहले बुलाया जायेगा। उनके सामने वोट डालकर मॉक पोल लिया जायेगा। जिसमें हर पार्टी के उम्मीदवार के सामने वाले चिन्ह के बटन के साथ-साथ नोटा का बटन भी दबाकर वोट डाला जायेगा। कुल 50 वोट डाले जायेंगे। उसके बाद वीवीपैट मशीन में डाले गये वोटों की पर्चियां हैं या नहीं इसकी भी जांच की जायेगी। बाद में सब कुछ सही होने पर वीवीपैट की पर्चियां निकालकर एक लिफाफे में डालकर सीलबंद की जायेगी। उस लिफाफे के ऊपर सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर लिये जायेंगे।

उम्मीदवारों के सामने ईवीएम व वीवीपैट मशीनें सीलबंद की जायेंगी
उक्त मॉल पोल से मशीनें ठीक तरह से चलती हैं या नहीं, वोट डालने के बाद बीप बजती है या नहीं, वीवीपैट में पर्ची गिरती है या नहीं आदि की जानकारी मिलेगी। यदि किसी मशीन में खराबी पायी जाती है तो उसे तुरंत रिप्लेस किया जायेगा। यह जानकारी जिला प्रशासन द्वारा दी गई है।