स्मार्ट इंडिया हैकेथान में एमआइटी सीओई को एक लाख का पुरस्कार 

पुणे : समाचार ऑनलाइन – स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन (एसआइएच) 2019 प्रतियोगिता में शामिल देश के सभी प्रतिभागियों को पीछे छोडते हुए एमआइटीसीआई के इनोवेशन गिक्स टीम ने प्रस्तूत किए वेयर हाऊस मैनेजमेंट एंड ऑप्टिमाइजेशन प्रकल्प को एक लाख रुपए का पुरस्कार मिला. छात्रों की इस सफलता के लिए एमआइटी वर्ल्ड पीस युनिवर्सिटी के संस्थापक अध्यक्ष प्रा. डॉ. विश्‍वनाथ दा. कराड और कार्याध्यक्ष प्रा. राहुल विश्‍वनाथ कराड ने बधाइयां दी.एमआइटीसीओई की प्रो. डॉ. अंजली चांदवले के मार्गदर्शन में इस टीम के छात्रों ने सफलता हासिल की है. इन्होंने पेश किए प्रकल्प में रोबोट्स सिस्टीम डिजाइन करते हुए मशीन लर्नींग अ‍ॅल्गॉरिथम के जरिए वेयर हाऊस के क्रियाओं के कार्यक्षमता का स्वर्ण मध्य साधेंगे. इस टीम में इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष के अमेय महाबलेश्‍वरकर, मुग्धा जोगलेकर, आदित्य खेडेकर, मृणालिनी कुलकर्णी, प्रणव गुप्ता और मुस्कान गुप्ता शामिल हुए थे.

इस वर्ष आंध्रप्रदेश के भीमावरम के एसआरकेआर इंजीनियरिंग कॉलेज में यह प्रतियोगिता हाल ही में संपन्न हुई. जिसमें संपूर्ण देश से तीन लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन किए थे. आखरी राउंड के लिए एक हजार प्रकल्पों का चयन किया गया. देश के 35 केंद्रों पर यह प्रतियोगिता संपन्न हुई. जिसमें से एसआरकेआर यह नोडल केंद्रों में से एक थी. लगभग 150 प्रतिभागियों ने रिसर्च के लिए एसआरकेआर केंद्र में हिस्सा लिया था. यहां पर सभी टीम ने लगातार 36 घंटे काम किया.