महामेट्रो के प्रबंध निदेशक के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

पुणे। संवाददाता : लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच पुणे में आचार संहिता उल्लंघन का पहला मामला सामने आया है। यह उल्लंघन किसी और ने नहीं बल्कि खुद महामेट्रो के प्रबंध निदेशक ब्रिजेश दीक्षित के द्वारा किया गया है। आचार संहिता लागू होने के बाद दीक्षित ने दिसंबर तक पुणे में मेट्रो का एक रूट शुरू करने का भरोसा दिलाया था। उन्होंने ऐसा कर चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन किया है, इसके चलते उनके खिलाफ जिला निर्वाचन विभाग की ओर से डेक्कन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।
आचार संहिता घोषित होने के बाद 13 मार्च को एक पत्रकार परिषद आयोजित कर महामेट्रो के प्रबंध निदेशक दीक्षित ने भरोसा दिलाया कि, दिसंबर तक मेट्रो का एक रूट पुणेकरों की सेवा में शुरू की जाएगी। आचार संहिता में किसी भी प्रकार की घोषणा करने पर प्रतिबंध होता है, इसके बावजूद महामेट्रो के इतने बड़े अधिकारी द्वारा इसका उल्लंघन किए जाने को लेकर अचरज जताया जा रहा है। बहरहाल पत्रकार परिषद में दिए गए बयान के बारे में पता चलने के बाद निर्वाचन विभाग ने तहकीकात की और उसमें सच्चाई पाए जाने से ब्रिजेश दीक्षित के खिलाफ डेक्कन पुलिस में आचार संहिता का उल्लंघन करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई।