LOK SABHA EFFECT: इन परीक्षाओं की बदली तारीख

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद से काफी सारी चीज़ों में बदलाव किये जा रहे है। जिसमें कई प्रतियोगी और एंट्रेंस परीक्षाओं की तारीख में भी बदलाव किया गया है। दरअसल इस दौरान चुनाव की तारीख और कई परीक्षाओं की तारीख के बीच क्लेश हो रहा था। जिसके बाद विश्वविद्यालयों और संस्थानों ने अपनी परीक्षाओं का कार्यक्रम बदल दिया है।

इन परीक्षाओं के कार्यक्रम में बदलाव किया गया –
ICAI सीए परीक्षा –
द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंसी ऑफ इंडिया (आईसीएआई ) ने चार्टेड अकाउंटेंट परीक्षाओं के कार्यक्रम में बदलाव किया है। इस परीक्षा का आयोजन 2 मई से 27 मई 2019 के बीच किया जाना था और संस्थान ने परीक्षा की तारीखों में बदलाव कर दिया है। संस्थान की ओर से जारी की गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार अब परीक्षा का आयोजन 27 मई से 12 जून के बीच करवाया जाएगा।

KEA CET 2019 –
द कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी (केईए ) ने भी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की तारीखों को आगे बढ़ा दिया है। 23 और 24 अप्रैल को होने वाली इन परीक्षाओं का आयोजन अब 29-30 अप्रैल को किया जाएगा। केईए ने भी लोकसभा चुनावों को लेकर इन तारीखों में बदलाव किया है।

मुंबई यूनिवर्सिटी –
मुंबई यूनिवर्सिटी ने भी बीए और बीकॉम प्रोग्राम के लिए होने वाली परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है। विश्वविद्यालय ने 22 अप्रैल, 23 अप्रैल, 24 अप्रैल, 29 अप्रैल और 30 अप्रैल को होने वाली परीक्षा की डेट बदली है। हालांकि अभी तक नई तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है।

गुजरात CET –
गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया है। बोर्ड ने अब इस परीक्षा को 26 अप्रैल को कराने का फैसला किया है, जबकि पहले 23 अप्रैल को इस परीक्षा का आयोजन होना था।

वहीं जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन भी लोकसभा चुनाव के बीच होना है और कयास लगाए जा रहे है कि जेईई एडवांस परीक्षा की तारीख में भी बदलाव किया जा सकता है। हालांकि आईआईटी रूड़की की ओर से परीक्षा को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। बता दें कि देश में 11 अप्रैल से 19 मई तक 7 सात चरणों में लोकसभा चुनावों का आयोजन किया जाएगा।