सारसबाग स्थित महालक्ष्मी मंदिर में संस्कार वर्ग की शुरुआत 

पुणे : समाचार ऑनलाईन – आज के आधुनिक दौर में छोटे बच्चों को अच्छे संस्कार देने के उद्देश्य से देशभर के मंदिरों और सार्वजनिक ट्रस्टों को आगे आना चाहिए। पुणे के सारसबाग के पास स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर, श्री बन्सीलाल रामनाथ अग्रवाल धार्मिक व सांस्कृतिक ट्रस्ट की तरफ से छोटे बच्चों के लिए संस्कार वर्ग का आयोजन किया गया है। श्रीसुक्त, अथर्वशीर्ष, प्रज्ञासंवर्धन, मंत्र पढ़ने के अलावा योगासन, बौद्धिक खेल और स्पर्धा जैसी विभिन्न बातों की शिक्षा मंदिर में आयोजित संस्कार वर्ग में दी जाएगी।

श्री महालक्ष्मी मंदिर, श्री बन्सीलाल रामनाथ अग्रवाल धार्मिक व सांस्कृतिक ट्रस्ट द्वारा आयोजित संस्कार वर्ग शिविर 2019 का उद्घाटन मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में हुआ। शाहीर हिंगे लोककला प्रबोधिनी के अध्यक्ष शाहीर हेमंतराजे मावले, प्रा। संगीता मावले की उपस्थिति में यह उद्घाटन हुआ। इस दौरान ट्रस्ट के ट्रस्टी हेमंत अर्नालकर, अमिता अग्रवाल, नारायण काबरा, भरत अग्रवाल आदि गणमान्य उपस्थित थे। यह शिबिर 2 मई की सुबह 7।20 बजे से 9।30 तक चलेगा।

शाहीर हेमंत मावले ने कहा कि संस्कार से व्यक्तित्व का निर्माण करना है तो पहले हमें अपने अंदर ऐसे संस्कार लाने होंगे। पश्चिमी संस्कृति के बढ़ते अनुकरण से संस्कार से जुड़े क्लास की ज्यादा जरूरत है। लेकिन आजकल संस्कार के नाम पर बच्चों में गलत संस्कृति विकसित की जा रही है। उन्होंने कहा कि बच्चों में संस्कार डालने का काम अभिभावक और शिक्षक करते हैं। ऐसे में बच्चों पर पड़ने वाले गलत संस्कार के प्रभाव को रोकना चाहिए। आज के समय में छोटे बच्चों पर होने वाले अत्याचार को देखे तो बच्चों में संस्कार के अलावा खुद की रक्षा की शिक्षा भी देनी जरूरी है।