भारत ने Pok से लिया पुलवामा हमले का जबरदस्त बदला,

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसमें भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों को तबाह कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आज सुबह तड़के साढ़े 3 बजे 12 मिराज 2000 भारतीय लड़ाकू जेट विमानों ने एलओसी के पार जाकर आतंकवादी कैंपों पर निशाना बनाया और इसे पूरी तरह बर्बाद कर दिया।
हालांकि इस पूरी घटना पर अभी तक सरकार की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। सूत्र के अनुसार, अब से थोड़ी देर बाद भारतीय सेना व वायु सेना प्रेस सम्मलेन कर सकती है। जिसके बाद सारी जानकारी सामने आने की उम्मीद है। बता दें इससे पहले पाकिस्तान की सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने दावा किया था कि भारतीय वायु सेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी ) का उल्लंघन किया। गफूर ने एक ट्वीट में कहा, ‘भारतीय वायु सेना ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया। पाकिस्तान वायु सेना ने तुरंत जवाब दिया। भारतीय विमान वापस चले गए।’
एक और ट्वीट में गफूर ने कहा कि मुजफ्फराबाद सेक्टर से भारतीय विमानों की घुसपैठ। पाकिस्तान वायु सेना द्वारा समय पर और प्रभावी प्रतिक्रिया का सामना करते हुए जल्दबाजी में पेलोड जारी किया गया। जो बालाकोट के पास गिर गया। कोई हताहत या नुकसान नहीं।’
रिपोर्ट के अनुसार, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण जल्द प्रधानमंत्री से मिलेंगे। इसके आलावा बताया जा रहा हैं इसकी जानकरी प्रधानमंत्री को दे दी गयी है। इसके अलावा पाकिस्तान ने राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। पाकिस्तान ने रात भर सीमा पार कई चौकियों पर गोलीबारी की। 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।