भारतीय वायु सेना ने दिखाई अपनी ताकत, पाकिस्तान को दिया कड़ा संदेश

श्रीनगर : समाचार ऑनलाइन – भारतीय वायुसेना अपनी ताकत को परखने के साथ किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए पंजाब और जम्मू-कश्मीर में पाक सीमा के पास उड़ान भरी। भारतीय वायु सेना के इस अभ्यास में बड़ी संख्या में लड़ाकू विमानों ने हिस्सा लिया। भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों के इस एक्सरसाइज के बारे में बताया जा रहा है कि ये महज एक अभ्यास है, इसका मकसद किसी को डराना नहीं है।

ये बात अलग है कि अगर पाकिस्तान की तरफ से किसी तरह की हिमाकत की गई तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। भारतीय वायु सेना के इस अभ्यास में अलग-अलग लड़ाकू विमानों ने हिस्सा लिया। ये बात अलग है कि अभ्यास में हिस्सा लेने वाले विमानों के बारे में नहीं बताया गया है। बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के 12 दिन बाद यानि 26 फरवरी को तड़के भारतीय वायुसेना के 12 मिराज- 2000 विमान पीओके और बालाकोट में दाखिल हुए और महज 21 मिनट में आतंकी अड्डों को तबाह कर दिया।

इसके साथ ही 27 फरवरी को जब पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान दाखिल हुए तो भारतीय लड़ाकू विमानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया और एक एफ-16 विमान को भारतीय मिग-21 बाइसन ने मार गिराया।