भारतीय वायुसेना ने Pok के आतंकी अड्डों पर किया 1000 किलो बम की भीषण बमबारी

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – पुलवामा आतंकी हमला का बदला भारतीय वायुसेना ने ले लिया है। पुलवामा आतंकी हमले के 12 दिन बाद भारतीय वायुसेना के पाक के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की खबरें आयी हैं।

जानकारी के अनुसार आज तड़के वायुसेना के मिराज विमानों ने पाकिस्तान के बालाकोट और चकोटी में जबर्दस्त बमबारी कर आतंकियों के ठिकाने तबाह कर दिए है। इस हमले में कितने आतंकी मारे गए हैं, इसकी जानकारी नहीं है। माना जा रहा है कि मारे गए आतंकियों की संख्या 200 से 300 है। पाकिस्तान का दावा है कि भारतीय वायुसेना ने LoC में घुसकर विस्फोटक गिराए हैं । हालांकि, पाकिस्तानी सेना के इस दावे पर भारतीय वायुसेना की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है ।

विमान ने गिराए 1000 किलोग्राम के बम

जानकारी के अनुसार ’26 फरवरी की तड़के भारतीय लड़ाकू विमान मिराज 2000 के एक समूह ने एसओसी पारकर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी कैंप पर बमबारी की और उसे पूरी तरह से नष्ट कर दिया।

आतंकी कैंप पर 1000 किलो बम गिराए गए। इस हमले में जैश के आतंकी कैंपों को निशाना बनाया गया है । हमले के बाद विमान भारतीय सीमा में सुरक्षित लौट आए। बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने अपने सुरक्षाबलों को कार्रवाई के लिए खुली छूट दे दी थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि पुलवामा आतंकी हमला के साजिशकर्ताओं को छोड़ा नहीं जाएगा और सेना अपने हिसाब से कार्रवाई करेगी।