भारत से डरा पाकिस्तान: LOC पर एफ-16 को किया तैनात

श्रीनगर : समाचार ऑनलाइन – भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर बमबारी की। इस अटैक से वहां काफी मात्रा में नुकशान हुआ। अटैक के दो हफ्ते बाद भी पाकिस्तान वायुसेना ऑपरेशनल अलर्ट पर है। रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान ने अपने एफ-16 के पूरे स्कवाड्रन की तैनाती पूर्वी मौर्चे पर की है।

वहीं अमेरिका की स्वतंत्र सैटेलाइट तस्वीरों से इस बात की भी पुष्टि हो गई है कि वायुसेना ने आतंकी कैपों को हिट किया था। यह बात एक उच्च रक्षा सूत्र ने बताई है। सूत्र के अनुसार, जहां पाकिस्तानी और भारतीय हवाई सीमाओं पर तनाव जारी है वहीं पाकिस्तानी सेना ने रावलपिंडी मुख्यालय पर 10 कॉर्प्स के साथ ही सियालकोट की स्पेशल फोर्सिज ब्रिगेड की तैनाती जम्मू कश्मीर स्थित नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर कर रखी है। एक अधिकारी ने कहा कि हमने इन रिपोर्ट्स की पुष्टि की है कि पाकिस्तान ने अमेरिका से खरीदे गए एफ-16 विमान को भारत-पाकिस्तान की सभी सीमाओं पर हाई अलर्ट पर रखा है।

आगे उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने 26 फरवरी को हुई एयर स्ट्राइक के बाद से गोलीबारी तेज कर दी है। एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी सेना ने सुंदरबनी, नौशेरा, पूंछ, भिमबेर गली और कृष्णाघाटी सेक्टर पर लगातार मोर्टार दाग रहे है। वहीं 120 मिलीमीटर की आर्टिलरी गन से गोलबारी की। डाटा के अनुसार पिछले दो महीनों में 467 बार युद्ध विराम का उल्लंघन हुआ है। जिसमें से अकेले फरवरी में 251 बार हुआ है। साल 2017 में 971 बार युद्ध विराम का उल्लंघन हुआ था वहीं 2018 में यह संख्या बढ़कर 2140 हो गई थी।

रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के महानिदेशक सैन्य संचालन (डीजीएमओ) ने 26 फरवरी को भारत की तरफ से मंगलवार को होने वाली नियमित वार्ता का जवाब नहीं दिया। भारतीय डीजीएमओ ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष को फोन करने की असफल कोशिश की थी। इसी दिन पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाया था कि उसने उसपर 9 मिलाइलें दागी हैं।