पुणे में गैस कटर से एटीएम तोड़कर चुराए 21 लाख रुपए

पुणे : समाचार ऑनलाइन- पुणे के चंदननगर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम मशीन को कटर की सहायता से काटकर 21 लाख रुपए चोरों ने चुरा लिए। यह घटना बुधवार तड़के उजागर हुए थी। इस मामले में चंदननगर पुलिस स्टेशन में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इरप्पा मेलकेरी (30, हडपसर) ने इस मामले में शिकायत की है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार चंदननगर इलाके में यशवंतनगर स्थित पंचशील अपार्टमेंट में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम मशीन है। मंगलवार रात अज्ञात चोरों ने एटीएम सेंटर में प्रवेश किया। चोरों ने एटीएम मशीन का सेफ्टी डोअर गैस कटर की सहायता से काटा। एटीएम मशीन से 21 लाख 29 हजार 500 रुपए चुरा लिए। कटर से डोअर काटते समय कुछ 2 हजार रुपए के नोट जल गए हैं। यह घटना पौने पांच बजे के करीब घटी। आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक एस.पी. भोसले कर रहे हैं।