1977 में हमने गलती की इसलिए जनता ने कुर्सी से उतार दिया : शरद पवार 

अहमदनगर : समाचार ऑनलाईन – 1977 में हमने गलती की में मुझे जनता ने हमें कुर्सी से उतार कर दो वर्ष बाद फिर से इंदिरा गांधी पर विश्वास रखकर पूर्ण बहुमत दिया। यह बयान राष्ट्रवादी कांग्रेस अध्यक्ष शरद पवार ने दिया है । उन्होंने कहा कि मोदी कहते है कि जनता से देश का लोकतंत्र मजबूत होता है । यह कहकर नरेंद्र मोदी 1977 के इंदिरा गांधी की सरकार तरह बर्ताव कर रही है ।

दक्षिण लोकसभा सीट से राष्ट्रवादी उम्मीदवार संग्राम जगताप के प्रचार के लिए शरद पवार कर्जत में सभा को संबोधित कर रहे थे । पालकमंत्री राम शिंदे के निर्वाचन क्षेत्र में हुए सभा में लोगों की भारी भीड़ जुटी थी । उन्होंने कहा कि यशवंतराव चव्हाण ने राजनीति में मुझे लाया और मौका दिया। अब  पीढ़ी को मौका दिया जाना चाहिए। नई पीढ़ी को आगे आना चाहिए इसलिए आप लोग संग्राम जगताप को वोट दें ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार महाराष्ट्र में सभा कर रहे हैं । मुझ पर और मेरे परिवार के विवाद पर हमला कर रहे हैं । हमने उनके हमले का उचित जबाव दिया है । परिवार कैसे चलना है यह मोदी को क्या पता?

मोदी लगातार बोल रहे हैं कि शरद पवार अच्छे आदमी है । लेकिन उनके घर में कलह चल रहा है । पवार की बहु उनके कंट्रोल से बाहर चली गई है।  लेकिन मेरे घर के मसले से उन्हें क्या लेना है ? मोदी के भाषण पर विचार करने मुझे ख्याल आया कि मैं मेरी पत्नी, बेटी, दामाद और बच्चों के साथ रहता हूं । लेकिन उनके पास इनमें से कोई नहीं। मोदी को दूसरे को घरों में चल रहा है यह देखने कि क्या जरुरत है । इस से निचले स्तर तक जाकर मैं और कुछ नहीं बोल सकता।