भारतीय वायुसेना की कार्रवाई ‘न्यू इंडिया’ की इच्छाशक्ति और संकल्प का प्रमाण : शाह

नई दिल्ली, 26 फरवरी (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के बालाकोट स्थित सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत की इच्छाशक्ति और संकल्प का प्रमाण है।

उन्होंने ट्वीट किया, “आज की यह कार्रवाई नए भारत की इच्छाशक्ति और संकल्प को दशार्ती है। यह नया भारत किसी भी सूरत में आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा और न ही आतंकवादियों और उनके संरक्षकों को माफ करेगा।”

अपनी सेना की बहादुरी और वीरता के लिए शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा, “आज की कार्रवाई ने यह पुन: साबित किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत और निर्णायक नेतृत्व में भारत सुरक्षित है।”

एक आत्मघाती हमलावर के हमले में सीआरपीएफ के 49 जवानों के शहीद होने के 12 दिनों बाद भारत ने मंगलवार तड़के जैश-ए-मोहम्मद के बालाकोट स्थित सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर हमला कर बड़ी संख्या में आतंकवादियों और उनके प्रशिक्षकों को मार गिराया।