Facebook पर इस तरह बदले सेटिंग, रहे सुरक्षित

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – इन दिनों सोशल मीडिया पर अगर आपको सुरक्षित बने रहना है तो आपको अपडेट रहने की जरुरत है। आये दिन फेसबुक, व्हाट्सएप, मेस्सेंजर जैसे कुछ ऐसे चैटिंग एप है जिससे आज सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है। ऐसे में इन सारी एपो की जानकारी आपके पास रहना जरुरी है।

कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट हो या फिर शादीशुदा, हर उर्म के लोग फेसबुक पर प्रोफाइल बना लेते हैं। हम सालों से फेसबुक पर हैं मगर अभी भी हम में से ज़्यादातर लोग ऐसे हैं जो अपने अकाउंट की प्राइवेसी के बारे में सोचते हैं। हम ने कई बार अपने फेसबुक की सेटिंग में प्राइवेसी का ऑप्शन देखा है, मगर इसमें क्या है और हमारी सिक्योरिटी के लिए कितना ज़रूरी है, ये शायद ही कभी देखा हो। इसके लिए सबसे पहले फेसबुक की Sसेटिंग्स में जाना होगा। इसमें आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें से आपको प्राइवेसी को सेलेक्ट करना है। प्राइवेसी सेलेक्ट करने पर आपके सामने एक पेज खुल जाएगा, जिसके उपर लिखा होगा प्राइवेसी सेटिंग्स एंड टूल्स इसमें पहला ऑप्शन योर एक्टिवटी का विकल्प आएगा, जिसमें आपको हु कैन सी मॉय स्टफ दिखाई देगा। इसके सामने आपको एडिट का साइन मिलेगा। इसमें अगर आप अपनी पोस्ट को सभी लोगों को दिखाना चाहते हैं(जो दोस्त हैं या फिर जो नहीं भी हैं) तो एडिट करके पब्लिक सेलेक्ट करें। मगर सिक्योरिटी के तौर पर आपकी प्राइवेट पोस्ट पुब्लिक नहीं बल्कि फ्रेंड्स होना चाहिए। इससे आपकी पोस्ट सिर्फ उन्हें दिखेगी जो आपकी फ्रेंड लिस्ट में ऐड हैं।

इसी में दूसरा आप्शन ‘हाउ पीपल फाइंड एंड कांटेक्ट यू दिया गया है। इसमें पहली सेटिंग है ‘हु कैन सेंड यू फ्रेंड रिक्वेस्ट यानी कि आपको फ्रेंड रिक्वेस्ट कौन भेज सकता है। इसमें एडिट करने पर दो ऑप्शन है, एवरीवन और फ्रेंड्स ऑफ़ फ्रेंड्स। इसमें अगर आप चाहते हैं कि कोई भी रिक्वेस्ट भेज दे तो एवरीवन सेलेक्ट करें। अगर नहीं करना चाहते है तो फ्रेंड्स ऑफ़ फ्रेंड्स सेलेक्ट कर सकतें हैं। फ्रेंड्स ऑफ़ फ्रेंड्स सेलेक्ट करने पर आपको सिर्फ वहीं लोग रिक्वेस्ट भेज सकेंगे जो आपके दोस्तों की फ्रेंड लिस्ट में ऐड हैं।

वहीं तीसरा ऑप्शन है हु कैन लुक यू उप यूसिंग दि ईमेल एड्रेस प्रोवाइडेड, जिसमें एवरीवन और फ्रेंड्स और फ्रेंड्स ऑफ़ फ्रेंड्स में से कोई एक सेलेक्ट किया जा सकता है। इसमें अगर आप चाहते हैं कि फेसबुक पर कोई भी आपको सिर्फ ईमेल से ही ढूंढ ले तो एवरीवन सेलेक्ट कर लें, नहीं तो इसमें दो और ऑप्शन दिए गए हैं।