हिमाचल : आचार संहिता उल्लंघन को कैमरे में कैद करेगा ‘सी-विजिल’ ऐप

शिमला, 29 मार्च (आईएएनएस)| भारत निर्वाचन आयोग ने नागरिकों को आदर्श आचार संहिता तथा चुनावी खर्च के उल्लंघन के बारे में शीघ्र रिपोर्ट करने तथा इसके निवारण के लिए ‘सी-विजिल’ मोबाइल ऐप लांच किया है।

मुख्य निर्वाचन कार्यालय के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को यहां बताया कि यह ऐप स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने में नागरिकों की सक्रिय व जिम्मेदार भूमिका निभाने में उपयोगी सिद्ध होगा।

प्रवक्ता ने कहा, “नागरिक इस ऐप के माध्यम से राजनैतिक दुर्व्यवहार की घटना को किसी भी स्थान से कुछ ही मिनटों में सम्बन्धित रिटर्निग अधिकारी को रिपोर्ट कर सकते हैं। यह ऐप नागरिकों को जिला नियंत्रण कक्ष, रिटर्निग अधिकारी तथा फील्ड इकाई (उड़न दस्ते)/स्थाई निगरानी दलों से जोड़ेगा तथा एक तीव्र व सटीक रिपोर्टिंग, कार्यवाही तथा मॉनिटरिंग सिस्टम सृजित करेगा।”

उन्होंने कहा, “शिकायत दर्ज करवाने से पूर्व व्यक्ति को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की गतिविधियों की फोटो खींचकर अथवा दो मिनट का वीडियो रिकार्ड कर उसका ब्यौरा देना होगा। शिकायत में दर्ज स्थान की सूचना सम्बन्धित जिला नियंत्रण कक्ष तक पहुंच जाएगी तथा उड़न दस्ते कुछ ही समय में निश्चित स्थान पर पहुंच जाएंगे।”

यह ऐप कैमरा, इंटरनेट कनेक्शन व जीपीएस सुविधा युक्त किसी भी एन्ड्रॉयड स्मार्ट फोन पर स्थापित किया जा सकता है।

प्रवक्ता ने बताया, “यह ऐप केवल आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से सम्बन्धित मामलों की शिकायत के लिए ही उपयोग की जानी चाहिए। नागरिक शिकायत दर्ज करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं अथवा राष्ट्रीय सम्पर्क केन्द्र के दूरभाष संख्या 1800111950 अथवा राज्य सम्पर्क केन्द्र 1950 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।”