रात 2 बजे गोवा को मिला नया सीएम, पर्रिकर को याद कर हुए भावुक 

पणजी : समाचार ऑनलाइन – गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन से पूरा देश शोक में है। पर्रिकर के निधन से बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी के लिए यह चिंता का विषय बन गया था कि पर्रिकर के बाद अब उनका उत्तराधिकारी कौन बनेगा। पूरा देश कल से इस सवाल के जवाब का इंतजार कर रहा था।

इस सिलसिले में कल पुरे दिन देश भर में कई बैठकें की गई और आखिर कार प्रमोद सावंत को गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया। रात दो बजे बीजेपी के युवा नेता प्रमोद सावंत ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। बता दे की मनोहर पर्रिकर चार बार गोवा के मुख्यमंत्री रह चुके थे।

उन्‍होंने इसे बड़ी जिम्‍मेदारी  करार देते हुए कहा कि वह मनोहर पर्रिकर के सपनों को पूरा करते हुए गोवा के लोगों की सेवा करेंगे। उन्‍होंने कहा, ‘मुझे बड़ी जिम्‍मेदारी मिली है। मैं गोवा के विकास को लेकर मनोहर पर्रिकर के द‍ृष्टिकोण को जारी रखूंगा। हम सब उनके सपनों को पूरा करेंगे।’

अपने राजनीतिक करियर का श्रेय पर्रिकर को देते हुए कहा कि वह आज जो कुछ भी हैं, उन्‍हीं की वजह से हैं। उन्‍होंने कहा कि वह पर्रिकर की वजह से ही राजनीति में आए और सीएम तक का सफर तय किया।