गौतम गंभीर राजनीति की ‘पिच’ पर बैटिंग करने को तैयार, यहां से लड़ेंगे चुनाव!

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर भले ही कुछ दिन पहले क्रिकेट के पिच से संन्यास ले चुके है। लेकिन, कयास लगाए जा रहे है कि वह अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत बहुत जल्द कर सकते हैं। यानि गौतम जल्द राजनीति की पिच पर बैटिंग करने उतर सकते है। सूत्र के हवाले से खबरें आ रही है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गंभीर को नई दिल्ली सीट से अपना उम्मीदवार बना सकती है।

2014 के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने दिल्ली की सभी सात सीटों पर जीत दर्ज किया था। सूत्रों का कहना है कि भाजपा को इस बार लग रहा है कि उसे राजधानी की कुछ सीटों पर सत्ता विरोधी लहर का सामना करना पड़ा सकता है। ऐसे में वह इस बार जिताऊ उम्मीदवारों पर दांव खेलना चाहती है। रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि गंभीर को नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ाने के लिए पार्टी नेतृत्व उनसे संपर्क में है। इस वक्त नई दिल्ली सीट से सुप्रीम कोर्ट की वकील मिनाक्षी लेखी भाजपा सांसद हैं। पार्टी के शीर्ष नेताओं ने इस बारे में गंभीर से बात की है और इस बारे में शीघ्र ही निर्णय लिया जाएगा। गंभीर हाल के दिनों में आम आदमी पार्टी की नीतियों की आलोचना करते आए हैं। राजनीति में बढ़ती उनकी दिलचस्पी को देखकर यह चर्चा आम हो गई थी कि वह सक्रिय राजनीति में उतर सकते हैं। हालांकि नेता का यह भी कहना है कि संसद में लेखी के प्रदर्शन को देखते हुए इस सीट पर किसी और को उम्मीदवारी देना भाजपा के लिए आसान फैसला नहीं होगा।

सूत्रों का यह भी कहना है कि पार्टी दिल्ली के अन्य सांसदों की सीटों में फेरबदल कर सकती है। चर्चा है कि भाजपा चांदनी चौक से सांसद और केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन को पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ा सकती है। जबकि चांदनी चौक सीट पर केंद्रीय मंत्री विजय गोयल अथवा रोहिणी के सांसद विजेंदर गुप्ता को उम्मीदवार बनाया जा सकता है।