भारत-पाक ‘वर्ल्ड कप’ मैच पर गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – पुलवामा आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान के साथ वर्ल्ड कप में खेले जाने वाले मैच का बायकॉट करने की मांग तेजी से सामने आई है। कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ बायकॉट करने की अपील कर चुके हैं। अब इस कड़ी में पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने सख्ती से पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलने की अपील की है।

गंभीर का कहना है कि अगर भारत को बायकॉट की वजह से दो प्वाइंट गंवाने भी पड़ें तो परवाह नहीं करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है तो देश की जनता को टीम इंडिया का साथ मजबूती से साथ देना चाहिए। गंभीर ने कहा कि भारत-पाक मैच को 2 अंक की वजह से कैंसिल करने में कोई समस्या नहीं है, लेकिन पूरे देश को तब टीम के साथ खड़ा होना चाहिए और सेमीफाइनल या फाइनल में नहीं नहीं पहुंचने पर का टीम को दोष नहीं देना चाहिए।

आगे उन्होंने कहा कि हमें एशिया कप का भी बायकॉट करना चाहिए ताकि हम पाकिस्तान के साथ न खेलें। मेरे लिए सैनिकों के प्यार से बड़ा कुछ नहीं है।