घर काम के नाम पर हाथ साफ करने वाली 4 महिला चोर गिरफ्तार

मुंबई : पुणे समाचार ऑनलाइन – दक्षिण मुंबई और पश्चिम उपनगर में रहने वाले हाई सोसाइटी के ,घरों में काम करने के नाम पर हाथ साफ़ करने वाले गिरोह को सन्ताक्रुज़ और पवई पुलिस ने पर्दाफाश किया है । पुलिस ने एक गिरोह की 4 महिलाओ को गिरफ्तार किया है । जांच में पता चला है कि जब ये महिलाये किसी दूसरे मामले को लेकर जेल में थी तभी गिरोह बनाया था । चारों 50 से अधिक चोरी के मामले में शामिल रही है ।

गरीबी और काम की जरुरत को देखते हुए हाई सोसाइटी कॉलोनी में ये घर का काम ढूंढ़ती थी । नौकरी मिलते ही कुछ दिन ईमानदारी से काम करती थी. इस दौरान घर के मूल्यवान सामान, कैश की जगह, घर के लोगों के आने जाने का टाइम जानकारी जुटाती और मौका मिलता ही हाथ साफ कर फरार हो जाती थी । इस तरह की घटना दक्षिण मुंबई और पश्चिम उपनगर में पिछले कुछ दिनों से बढ़ गए थे । इन घटनाओ के पीछे चार महिलाओ के शामिल होने की जानकारी मिलने के बाद सांताक्रूज़ पुलिस ने इस गिरोह को ढूंढना शुरू किया। सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर श्रीराम कोरेगांवकर के मार्गदर्शन में वनिता गायकवाड़ नाम की महिला को गिरफ्तार किया गया । उस से पूछताछ के बाद अन्य महिलाओ को गिरफ्तार किया गया । इस गिरोह की मुख्य सूत्रधार मुलुंड की नर्मदा उर्फ़ आशा शोएब है ।

उसकी निशानदेही पर पुलिस उत्तर प्रदेश गई. पुलिस के आने की भनक लगते है आशा मुंबई आने लगी तभी दूसरी टीम ने बीच रास्ते में उसे पकड़ लिया। आशा ने सावित्री ठाकुर और भारती शिंदे के बारे में जानकारी दी । मिली जानकारी के बाद सावित्री को गुरुवार के दिन गिरफ्तार किया गया । उससे पूछताछ के बाद पवई पुलिस ने भारती शिंदे को गिरफ्तार किया।