वोटिंग के लिए महिला, पुरुषों और सीनियर सिटीजन्स के लिए अगल से लाइन होगी

पुणे : समाचार ऑनलाईन – लोकसभा चुनाव में वोटिंग के लिए मतदान केंद्रों पर पुरुष, महिला और सीनियर सिटीजन्स के लिए अलग से तीन लाइन लगेंगी। महिलाओं के लिए अलग से लाइन की व्यवस्था की जाएगी। इस बार वोटर स्लिप पर मतदाता की तस्वीर के अलावा मतदान केंद्र का पता नक्शे के रूप में मिलेगा। जिला प्रशासन ने बताया कि चुनाव आयोग से मिले निर्देशों के मुताबिक तीन लाइन लगाई जाएगी। अब तक पुरुष और महिलाओं मतदाताओं के लिए एक ही लाइन होती थी। लेकिन अब महिलाओं के लिए अलग से लाइन की व्यवस्था की जाएगी। मतदान करने के लिए आने वाले सीनियर सिटीजन्स और दिव्यांग वोटरों को प्राथमिकता दी जाएगी। जिला प्रशासन की तरफ से वोटर स्लिप का वितरण शुरू किया गया है। इस स्लिप पर मतदाता की तस्वीर और मतदान केंद्र का पता नक्शे के रूप में होगा। इसके अलावा मतदाता सूची में वोटर का नंबर, बूथ लेवल ऑफिसर का नाम, मोबाइल नंबर, मतदान केंद्र का पता होगा।

धूप से बचने और छाया के लिए मतदान केंद्रों के सामने मंडप लगाने का निर्देश आयोग ने दिया है। मतदान केंद्र पर रैंप की व्यवस्था, पीना का पानी, बिजली, सहायता कक्ष, टॉयलेट्स की सुविधा के साथ हर मतदा न केंद्र पर मेडिकल हेल्पर की नियुक्ति की जाएगी। मतदाताओं की मदद के लिए स्वयंसेवकों की नियुक्ति की जाएगी। इनमें राष्ट्रीय छात्र सेना, राष्ट्रीय सेवा योजना, स्काउट गाइड के विद्यार्थी शामिल होंगे। पालनाघर की व्यवस्था मतदान के लिए आने वाली महिलाओं के छोटे बच्चों के लिए हर मतदान केंद्र पर पालनाघर की व्यवस्था की जाएगी। यहां पर ट्रेंड हेल्पर्स की नियुक्ति की जाएगी। दिव्यांग मतदाताओं को चुनाव से जुड़े मशीन की जानकारी दी जाएगी। मतदान के लिए वाहन की मांग करने पर उनके घर से मतदान केंद्र तक वाहन उपलब्ध कराया जाएगा।