एक ही दिन में पांच शातिर अपराधी तड़ीपार

पिंपरी चिंचवड पुलिस की कार्रवाई से खलबली
पिंपरी। संवाददाता – आगामी चुनाव से पहले अपराधियों की नकेल कसने में जुटी पिंपरी चिंचवड पुलिस ने बुधवार को एक ही दिन में पांच शातिर अपराधियों को पिंपरी चिंचवड शहर और पुणे जिले से दो साल के लिए तड़ीपार किया है। इसमें पिंपरी, चिंचवड, निगड़ी और भोसरी पुलिस थाने की सीमा के अपराधियों का समावेश है। एक ही दिन में पांच अपराधियों को तड़ीपार किये जाने से खलबली मच गई है।
आज जिन्हें तड़ीपार किये जाने के आदेश जारी किये गए हैं उनमें सुरेश ऊर्फ चिम्या शांताराम निकालजे (42, निवासी आदर्शनगर, पिंपरी), चंद्रकांत अनंत माने (26, निवासी वेतालनगर झोपडपट्टी, चिंचवडगांव), सुदर्शन ऊर्फ पिन्या संभाजी राक्षे (22, निवासी रामनगर कालोनी, शास्त्री चौक, आलंदी रोड, भोसरी), सोमनाथ ऊर्फ तम्मा हनुमंत लष्करे (21, निवासी राजनगर, ओटास्कीम, निगडी), निलेश भाऊसाहेब कोलपे (31, निवासी शिवाजी चौक, वाल्हेकरवाडी, चिंचवड) का समावेश है।
पिंपरी चिंचवड पुलिस आयुक्तालय के परिमंडल 1 की पुलिस उपायुक्त स्मार्तना पाटिल से मिली जानकारी के अनुसार निकालजे के खिलाफ डकैती, लूटपाट, धमकाने, दंगा- फसाद, तोड़फोड़ जैसे मामले दर्ज है। चंद्रकांत माने के खिलाफ चोरी, सेंधमारी, डकैती, सुदर्शन राक्षे के खिलाफ हत्या, सोमनाथ लष्करे के खिलाफ मारपीट, दंगा निलेश कोलपे के खिलाफ लूटपाट, डकैती, धमकाने जैसे मामले दर्ज हैं। लोगों में उनका आतंक बढ़ने से उन्हें जिले से दो साल के लिए तड़ीपार किया गया है।